TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: भूमि विवाद को लेकर खूंरेंजी में गई महिला की जान, मेड़ की छंटाई को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे, चार गिरफ्तार
Sonbhadra News: मारपीट का यह प्रकरण दो दिन पूर्व यानी गत सात जुलाई का है। पुलिस के मुताबिक जुगैल के टोला बेलगढ़ी निवासी मथुरा पुत्र झुमक और कलावती पत्नी बबई के बीच खेत की मेड़़ काटने को लेकर विवाद हो गया।
भूमि विवाद को लेकर खूंरेंजी में गई महिला की जान (photo: social media )
Sonbhadra News: जुगैल थाना क्षेत्र के जुगैल ग्राम पंचायत अंतर्गत बेलगढ़ी टोला में जमीनी विवाद को लेकर हुई खूरेंजी में, एक महिला की जान चली गई। प्रकरण में, मारपीट की धाराओं के साथ ही, हत्या का मामला दर्ज करते हुए, दंपती सहित चार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद, धारा 115(2), 351(3) और 105 बीएनएस के तहत चालान कर दिया गया। आला कत्ल यानी मारपीट में प्रयुक्त डंडे के भी बरामदगी की कार्रवाई की गई है।
मेड़ काटने-धान की नर्सरी में पत्थर फेंकने को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है मारपीट का यह प्रकरण दो दिन पूर्व यानी गत सात जुलाई का है। पुलिस के मुताबिक जुगैल के टोला बेलगढ़ी निवासी मथुरा पुत्र झुमक और कलावती पत्नी बबई के बीच खेत की मेड़़ काटने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष की तरफ से धान के बीज में पत्थर फेंक दिए गए। इसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान एक पक्ष से मथुरा पुत्र झुमक, उसकी मां कैलाशी और पत्नी निर्मला को चोटें आईं।
मारपीट में दोनों पक्षों से दर्ज किया गया था केस
वहीं, दूसरे पक्ष के कलावती और उसके पुत्र चंद्रमणि को चोट आईं। दोनों पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी चोपन भेजा गया जहां प्रथम पक्ष से कैलाशी देवी और निर्मला को जिला जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों कैलाशी देवी की हालत ज्यादा नाजुक बताते हुए, बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
एक पक्ष के महिला की मौत पर बढ़ाई गई हत्या की धारा
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया। वहीं, थाना जुगैल पर पहले से दर्ज मामले में धारा 115(2), 351(3) बीएनएस के केस में ं धारा 105 की बढ़ोत्तरी की गई। इसके क्रम में बुधवार को दबिश देते हुए प्रभारी निरीक्षक नागेश सिंह की अगुवाई वाली टीम ने बबई पुत्र विद्या प्रसाद, उसकी पत्नी कलावती, पुत्र चंद्रमणि और विनोद को गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रयुक्त आला कत्ल डंडे की बरामदगी करते हुए चारों का न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!