Lakhimpur Kheri News: भीरा थाने में सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमेन के रिश्तेदार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद कर्मचारियों ने समाप्त किया धरना

Lakhimpur Kheri News: जिले के भीरा स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति पर दो मई को गन्ना पर्यवेक्षक मांगपत्र भर रहे थे। इसी बीच एक किसान खुद को चेयरमैन का रिश्तेदार बताते हुए समिति में पहुंचा।

Ragini Sinha
Published on: 5 May 2025 5:30 PM IST
Lakhimpur Kheri News
X

worker end protest after case against Cooperative Sugarcane Development Committee chairman relative (Photo: Social Media)

Lakhimpur Kheri News: जिले के भीरा स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति पर दो मई को गन्ना पर्यवेक्षक मांगपत्र भर रहे थे। इसी बीच एक किसान खुद को चेयरमैन का रिश्तेदार बताते हुए समिति में पहुंचा। उसने वहां मौजूद किसानों की बात अनसुनी करते हुए गन्ना पर्यवेक्षक पर पहले अपना काम कराने का दबाव बनाने लगा। उसके दबाव को अनसुना कर दिया गया और पहले से मौजूद किसानों का काम पूरा करने के बाद ही उसे अपना काम करने को कहा गया। इससे नाराज दबंग किसान ने गन्ना पर्यवेक्षक अजीत कुमार के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसकी शिकायत थाने में की गई लेकिन कोई कार्रवाई न होते देख सोमवार को समिति के कर्मचारी काम बंद कर धरने पर बैठ गए। यह देख पुलिस ने दोपहर में दबंग किसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और पर्यवेक्षकों को जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर समिति के सभी कर्मचारियों ने धरना समाप्त किया और कहा कि मंगलवार से वह काम पर लौट आएंगे।

क्या था पूरा मामला

पीड़ित गन्ना पर्यवेक्षक अजीत कुमार ने बताया कि गन्ना विकास परिषद गुलरिया भीरा खीरी में वह पर्यवेक्षक के पद पर तैनात है। 02 मई को वह समिति में किसानों का इन्डेंट भर रहा था,तभी अपने आप को चेयरमेन का रिश्तेदार बताकर दबंग कृषक रूपेंद्र सिंह पुत्र घासीराम निवासी मनहारिया वहां पहुचकर अन्य मौजूद किसानों को दरकिनार कर अपना काम पहले करने का मुझ पर दबाव बनाने लगे जिनको जब मैने मना किया तो वह मुझे गंदी गंदी गालिया देते हुए हमलावर हो मुझे मारा पीटा भी।

जिसका प्रार्थना पत्र उसी दिन थाने में दिया गया था,पर जब कोई कार्रवाई नही हुई तो आज सहयोगी कर्मचारियो के साथ वह कलम बन्द कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे थे,जिसको देख पुलिस ने जैसे ही दबंग किसान रूपेंद्र सिंह पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का अस्वासन दिया उसी वक्त से सभी ने धरना समाप्त कर दिया है। साथ ही बताया कि अब सभी पर्यवेक्षक मंगलवार से काम पर लौट रहे है।इस दौरान धरने में पर्यवेक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ,जिला मंत्री आकाश श्रीवास्तव समेत अन्य साथी गन्ना पर्यवेक्षकों की सहभागिता रही।

1 / 4
Your Score0/ 4
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!