TRENDING TAGS :
Lucknow News: जहर खाकर गोमतीनगर में झाड़ियों में बेसुध पड़ी मिली महिला व दुधमुंही बच्ची! ट्रैफिक ड्यूटी पर लगे 'शहबान' ने मानवता दिखाकर बचाई जान
Lucknow News: लखनऊ में बेसुध हालत में एक महिला पड़ी हुई मिली। उसके पास एक दुधमुंही बच्ची भी थी।
Lucknow News
Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में मंगलवार को समतामूलक चौराहे के पास झाड़ियों में बेसुध हालत में एक महिला पड़ी हुई मिली। महिला के पास में एक दुधमुंही बच्ची भी थी। बेसुध हालत में महिला के मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इसी बीच समता मूलक चौराहे पर यातायात की ड्यूटी में लगे शहबान खान नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने मानवता का परिचय देते हुए महिला को लोगों की मदद से छाव में पहुंचाया और मासूम बच्ची को भी ट्रैफिक बूथ के पास सावधानी से बिठाकर पानी पिलाया।
एम्बुलेंस के सहायता से महिला को पहुंचाया गया अस्पताल
ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहबान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी राहगीर ने झाड़ियों से बच्चे की रोने की आवाज आने की बात कही थी। जानकारी मिलते ही वो और अन्य साथी मौके पर पहुंचे, जहां से अन्य लोगों की मदद से महिला और बच्चे को लेकर ट्रैफिक पुलिस बूथ तक छांव में लेकर आए। आनन फानन में इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई। जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से महिला को नजदीकी लोहिया अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया।
पति से अवैध संबंधों से परेशान होकर महिला ने खाया था जहर
ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहबान खान ने बताया कि इस घटना की जानकारी बेसुध हालत में मिली महिला के पति राम विमल वर्मा को हुई और वे समता मूलक चौराहे पर पहुंचे। उन्होंने पत्नी की पहचान नीतू वर्मा और दुधमुंही बच्ची की पहचान रीतू वर्मा के रूप में की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला के पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है, जिसे लेकर पति पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद होता आ रहा है। मंगलवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, समय से अस्पताल पहुंचने की वजह से महिला को डॉक्टरों ने बचा लिया। पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge