लखनऊ में चला नगर निगम का बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान: 296 टीमों ने लिया भाग, जोन-3 में हटाए गए दर्जनों ठेले और झोपड़ियां

कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने 75 फल-सब्जी के ठेले, 16 गुमटियां, लगभग 12 बांस की झोपड़ियां, लोहे व लकड़ी की गुमटियां, 2 लोहे के काउंटर, 2 अन्य ठेले और करीब 9 बड़े-बोर्ड जब्त किए।

Virat Sharma
Published on: 6 May 2025 8:23 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: राजधानी में नगर निगम के जोन-3 में मंगलवार को एक बड़े अतिक्रमण विरोधी अभियान की कार्रवाई की गई। बता दें कि जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह यादव के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कुल 296 टीमों ने भाग लिया। यह अभियान मड़ियांव थाने से होकर केशव नगर मोड़ तक और वापसी मार्ग पर चलाया गया, जिसमें मुख्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में सख्त कार्रवाई की गई।

अभियान में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी हुए शामिल

इस मौके पर लखनऊ नगर निगम की टीमों ने सड़क किनारे लगे अवैध ठेले, गुमटियां, झोपड़ियां, टीनशेड और अन्य अतिक्रमण हटाए। इस दौरान मड़ियांव थाना क्षेत्र की पुलिस टीम भी नगर निगम के साथ मौजूद रही। अधिकारियों में टैक्स सुप्रिटेंडेंट सभाजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक स्वप्निल सिंह, उदय त्रिपाठी और अन्य कर्मचारी शामिल थे।

कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने 75 फल-सब्जी के ठेले, 16 गुमटियां, लगभग 12 बांस की झोपड़ियां, लोहे व लकड़ी की गुमटियां, 2 लोहे के काउंटर, 2 अन्य ठेले और करीब 9 बड़े-बोर्ड जब्त किए। इन सभी अतिक्रमणों को हटाने के लिए जेसीबी और निगम की गाड़ियों की मदद ली गई।

शहर को स्वच्छ और सुगम यातायात वाला बनाना प्राथमिकता: जोनल अधिकारी

जोनल अधिकारी अमरजीत सिंह यादव ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से जारी रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर को स्वच्छ और सुगम यातायात वाला बनाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक किया जा रहा है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें और नगर निगम के कार्यों में सहयोग करें।

वहीं अधिकारियों ने पुलिस बल को यह भी निर्देश दिया है कि हटाए गए स्थानों पर दोबारा कोई अतिक्रमण न होने पाए। नगर निगम का यह अभियान आमजन के लिए राहत लेकर आया है, जिससे मुख्य मार्गों पर पैदल और वाहनों की आवाजाही अब पहले से अधिक सुगम हो सकेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story