TRENDING TAGS :
UP Weather Update: आज और होगी घनघोर वर्षा, फिर लगेगा मॉनसून पर फुलस्टॉप! यहां जानें वेदर अपडेट्स
UP Weather Update: 7 अगस्त के बाद से प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना नहीं है और फिर से गर्मी व उमस बढ़ना शुरू हो जाएगा। यहां जानें वेदर अपडेट्स
UP Weather Update
UP Weather Update: प्रदेशभर में बीते चार दिनों से हुई झमाझम वर्षा ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर जलभराव की दिक्कतें पैदा हो गई। हालांकि इस वर्षा से प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस से राहत अवश्य मिली है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत अब बहुत दिन तक टिकने वाली नहीं है। 7 अगस्त के बाद से प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना नहीं है और फिर से गर्मी व उमस बढ़ना शुरू हो जाएगा।
प्रदेशभर में वर्षा के साथ गरज-चमक संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों में वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ ही इलाकों में हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई हैं। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, पूर्वी यूपी में भारी वर्षा की संभावना फिलहाल नहीं है।
लखनऊ में आज के मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ में अगस्त महीने में वर्षा 91.3 मिमी हुई जो कि साल 2018 के बाद सबसे ज्यादा हुई। पिछले 2 दिनों में इतनी तेज़ वर्षा हुई कि आमजन अस्त-व्यस्त हो गया है। लखनऊ के बहुत से इलाकों में लगातार वर्षा से जलभराव, बिजली कटौती और आवागमन बाधित हुआ। 25% ज्यादा वर्षा होने के कारण अगस्त महीने में तापमान में लगभग 6 °C की गिरावट दर्ज की गयी। बता दे, दिन में अधिकतम लगभग 32–34 °C, रात में 25–27 °C तक हो सकता है।
कैसा रहेगा आज का मौसम ?
अगस्त 2025 में राजधानी लखनऊ में मानसून सक्रिय हुआ है। जून-जुलाई महीने तक राज्य में वर्षा सामान्य से लगभग 6–25 % कम रही, लेकिन IMD चेतावनी और हालिया वर्षा ने घाटे को काफी हद तक कम कर दिया है। 3 से 4 अगस्त को 91 मिमी वर्षा ने रिकॉर्ड दर्ज किया। IMD के मुताबिक, अगस्त महीने के पहले सप्ताह के लिए पूर्वी एवं पश्चिमी यूपी दोनों में भारी और अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी है। इसी के साथ तापमान की बात करें तो दिन में अधिकतम तापमान 27‑32 °C के बीच रहेगा और रात में 25‑27 °C तक नीचे आ सकता है।
औसतन अगस्त माह में लखनऊ में कुल 11‑12 दिनों तक भारी वर्षा होने के आसार बने हुए हैं। इधर चार दिनों से लगातार भारी वर्षा के कारण शहर में जलभराव, ट्रैफिक जाम, बिजली कटौती, स्कूल‑कॉलेज बंद आदि हालात बने हुए हैं।
कुछ ज़रूरी सुझाव:
वर्षा से बचने के लिए: छाता, रेनकोट, वाटरप्रूफ जूते अपने साथ अवश्य रखें।
सड़क यात्रा पर सावधानी: जलजमाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
धूप और उमस से बचाव: दिन में पानी की पर्याप्त मात्रा पीते रहें।
आगे क्या?
07 अगस्त तक उत्तरी यूपी हिस्सों में भारी वर्षा का दौर जारी रहेगा। लेकिन इसके बाद मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अगस्त के बाद प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना नहीं है। ऐसे में आने वाले दिनों में उमस और गर्मी फिर से लोगों को परेशान कर सकती है।
वहीं, इस वक़्त लखनऊ में मानसून पूरे जोश में है, साथ ही भारी वर्षा, उमस, और जलभराव की दिक्कतें बनी हुई हैं। मौसम विभाग की चेतावनियाँ और BFS प्रणाली से सतर्क रहें, लेकिन इस मौसम में घर से बाहर निकलने से पहले मौसम का अपडेट ज़रूर लें, ताकि वर्षा के मौसम में खुद का बचाव कर सकें। ऐसे ही लगातार मौसम पर अपडेट के लिए Newstrack की वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!