TRENDING TAGS :
UP Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी वर्षा के आसार, यूपी-उत्तराखंड में वर्षा का रेड अलर्ट... यहां जानें अपने शहर का हाल
UP Weather Update: इस वक़्त यूपी से लेकर पहाड़ों तक मॉनसून की ज़बरदस्त वर्षा का सिलसिला जारी है। दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले एक हफ्ते तक वर्षा का सिलसिला जारी रहने की संभावना बनी हुई है।
UP Weather Update
UP Weather Update: इस वक़्त यूपी से लेकर पहाड़ों तक मॉनसून की ज़बरदस्त वर्षा का सिलसिला जारी है। दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले एक हफ्ते तक वर्षा का सिलसिला जारी रहने की संभावना बनी हुई है। इस बीच दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे NCR में 17 अगस्त तक तेज़ वर्षा होने का मौसम विभाग का अलर्ट है।
यूपी में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में वर्षा का सिलसिला अगले 48 घंटो तक लगातार चलने वाला है। मौसम विभाग ने बुधवार यानी 13 अगस्त प्रदेश में बहुत भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद प्रदेश में भारी वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने पूर्वांचल के अधिकतर जिले गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, यूपी में 13 और 14 अगस्त को कहीं-कहीं पर बहुत भारी वर्षा होने की आशंका बनी हुई है, जबकि 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने का अलर्ट है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है। इसी तरह 16 और 17 अगस्त को प्रदेश में कहीं भी भारी वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।
उत्तराखंड में वर्षा के कारण रेड अलर्ट
उत्तराखंड में इस समय वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान ने हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी तेज वर्षा की संभावना है। 17 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज दौर की वर्षा हो सकती है। वर्षा के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी और नैनीताल के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
MP में मॉनसून की रफ्तार
अगस्त महीने के दूसरे हफ्ते में मध्य प्रदेश में मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ते दिख रही है। प्रदेश के कई जिलों में अच्छी-खासी वर्षा हो रही है, जबकि कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग 12 से ज्यादा जिलों में भारी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सतना, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिले शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बूदा-बांदी होने का पूर्वानुमान है।
कैसा रहेगा आज लखनऊ का मौसम ?
आज बुधवार यानी 13 अगस्त को राजधानी लखनऊ में मानसून कुछ कमज़ोर पड़ सकता है। आज दिन में उमस भरी गर्मी का एहसास और गरज-चमक के साथ, दोपहर में हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, शाम के समय तक तापमान दिन में गिरावट देखी जा सकती है। आज वर्षा संभावना कम है। लेकिन यूपी के कुछ जिलों में वर्षा होने की संभावना जताई गयी है। इस वक़्त मौसम की ख़बरों पर निरंतर नज़र बनायें रखें। घर से बाहर निकलने से पहले अपने साथ छाता या रेनकोट अवश्य रखें।
ऐसे ही मौसम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Newstrack की वेबसाइट विजिट करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!