×

UP Weather Update: जल्द यूपी में होगी भारी वर्षा! उमस से मिलेगी राहत, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Update: आज बुधवार को सुबह के समय मध्यम तीव्रता की आंधी-तूफ़ान के साथ वर्षा के अलार्म बज सकता है।

Priya Singh Bisen
Published on: 23 July 2025 6:00 AM IST (Updated on: 23 July 2025 6:00 AM IST)
UP Weather Update
X

UP Weather Update

UP Weather Update: इस वक़्त यूपी में गर्मी कहर फिर से चरम पर पहुंच चुका है। ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर वर्षा कब होगी। इससे पहले बीते रविवार को एकाएक वर्षा होने से वातावरण ठंडा हो गया था, लेकिन शाम होते-होते उमस भरी गर्मी का प्रभाव बढ़ गया था।

वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद व आसपास के इलाकों में वर्षा होने की संभावना बनी हुई है, साथ ही इन जिलों के लिए भरी वर्षा के लिए अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली एवं आसपास के इलाकों में भी ज्यादा वर्षा के आसार हैं।

कुछ दिन से रूठे मेघ ताजनगरी में 24 जुलाई यानी बृहस्पतिवार से फिर मेहरबान हो सकते हैं। बंगाल की खाड़ी में निम्न अवदाब क्षेत्र सक्रिय हो रहा है। यह धीरे-धीरे आगरा की तरफ बढ़ेगा, जिससे यहां वर्षा हाेने के आसार बन रहे हैं। शहर में बीते सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहे। धूप निकली जरूर, लेकिन बादलों की कारण उमस अधिक रही। उमस से शहरवासी बेहाल नजर आए।

वर्षा होने की संभावना कब है ?

आज 23 जुलाई, बुधवार को सुबह के समय मध्यम तीव्रता की आंधी-तूफ़ान के साथ वर्षा के अलार्म बज सकता है। दोपहर होते-होते आंशिक रूप से तेज वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। वहीं, दोपहर बाद शाम के वक़्त भारी वर्षा की उम्मीद है, खासतौर से शाम 5 से 6 बजे के बीच। इसके साथ ही रात के वक़्त बादल छाए रहेंगे, पर वर्षा की संभावना कम होगी।

संभावित सावधानियां

फिलहाल IMD ने 23 जुलाई तक कोई खास चेतावनी जारी नहीं की है, पर 24 से 26 जुलाई के लिए ‘भारी बारिश’ की चेतावनी दी गई है। यानी फिलहाल ख़तरे की स्थिति तो नहीं, पर तेज़ वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही, बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चल सकती हैं, खास तौर पर सुबह और शाम के समय में। इसीलिए घर से बाहर निकलते वक़्त छाता, रेनकोट व वाटरप्रूफ जूते साथ रखें और साथ ही भीगे इलाक़ों पर वाहन धीमी गति से चलाएं।

आज तापमान और उमस की स्थिति ?

- दिन का तापमान उच्च रहेगा, लगभग 36–37°C।

- रात का तापमान 32–33°C के आसपास रहेगा।

- आज उमस ज्यादा होगी, जिससे थकान, बेचैनी और परेशानी महसूस हो सकती है।

अगले कुछ दिनों का हाल

- आज बादल के साथ-साथ वर्षा होने आसार बने हुए हैं।

- 24 जुलाई से वर्षा कुछ थोड़ी शांत हो सकती है, लेकिन हवाओं का झोंका रहेगा।

- 25–26 जुलाई को भारी वर्षा, गड़गड़ाहट तथा छींटों के साथ तेज़ हवाओं की संभावना है।

बता दे, बुधवार 23 जुलाई का दिन लखनऊ के निवासियों के लिए सावधानी से गुज़रना होगा। सुबह-अँधेरी और शाम की तेज़ वर्षा आँखें खोल सकती है। तापमान भी उच्च रहेगा, जिसकी वजह से नमी व उमस रहेगा। अगले दो‑तीन दिनों तक मौसम में उतार‑चढ़ाव की संभावना है, इसलिए योजना बनाते समय बारिश को ध्यान में रखें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!