TRENDING TAGS :
UP Weather Update: UP में टूटे रिकॉर्ड! लखनऊ समेत कई जिलों में लोग गर्मी से बेहाल, जानिए कब बरसेगी राहत की बारिश?
UP Weather Update: इस वक़्त मॉनसून अपने चरम पर है। IMD के मुताबिक, 19 जुलाई को हल्की वर्षा और गर्जन सहित बूंदाबांदी हो सकती है।
UP Weather Update (photo credit: social media)
UP Weather Update: इस वक़्त मॉनसून अपने चरम पर है। IMD के मुताबिक, 19 जुलाई को हल्की वर्षा और गर्जन सहित बूंदाबांदी हो सकती है। इसी के साथ आपको बता दे, पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बिजली, गरज के सा तेज हवा चलने की चेतावनी भी दी गई है। इसी के साथ, राजधानी लखनऊ में आज 19 जुलाई का मौसम बीते 18 जुलाई की तुलना में थोड़ा गर्म रहेगा और कुछ हद तक बादलों के बीच सूर्य की किरणें भी दिखाई देंगे। आज 19 जुलाई को पूरा दिन आंशिक रूप से तेज धूप रहने रहने की संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग ने हल्की वर्षा और बिजली-तरंगों की चेतावनी दी है — हालांकि अब तक कोई व्यापक चेतावनी जारी नहीं की गई है ।
बीते दिन यानी शुक्रवार को मौसम रोज़ के अपेक्षा कुछ गर्म रहा। अधिकतम तापमान भी लगभग 33 °C से 27 °C बीच रहा, लेकिन शाम 5 बजे के बाद हवा चलने से वातावरण में ठंडक महसूस की गयी। वहीं, आज 19 जुलाई यानी शनिवार को दोपहर बाद वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। बीते दिन रात के वक़्त वर्षा होने की आशंका थी लेकिन मौसम राहतभरा था।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज 19 जुलाई को मौसम आंशिक रूप से धूप निकलने के कारण मौसम गर्म बना रहेगा। अधिकतम तापमान लगभग 35 °C तक पहुंच सकता है। वहीं, रात होते-होते न्यूनतम तापमान लगभग 27 °C हो सकता है। फिलहाल वर्षा की कोई सटीक चेतावनी नहीं है, इसी के साथ आज का मौसम साफ रहेगा।
आज का तापमान
अधिकतम तापमान 35 °C तक पहुंच सकता है। यह जुलाई महीने की औसत के करीब है, लेकिन आज से थोड़ा ज्यादा है। न्यूनतम तापमान लगभग 27 °C रहेगा, जिससे रात में हल्की गर्मी बनी रहेगी। जुलाई माह में साधारण दिन के तापमान 34–35 °C और रात में 26–27 °C होते हैं ।
बारिश और आर्द्रता:
इस वक़्त मॉनसून अपने चरम पर है। जुलाई महीने में वर्षा की संभावना लगभग 52–61 % के बीच रहती है। IMD ने हल्की से मध्यम वर्षा और आकाशीय गर्जन की संभावना जताई है, साथ ही कहीं-कहीं तेज हवा चलने की चेतावनी दी है ।
इसी के साथ आपको बता दे, आज हवा की गति लगभग 8 किमी/घंटा (दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम से) चल रही है । कल भी हवा की गति इसी रेंज में बनी रहेगी, जो आर्द्रता को आस-पास बनाए रखेगी — आम तौर पर जुलाई में सुबह-शाम अधिक नमी होती है।
सतर्कता -
बाहर जाने पर सावधानियाँ: हल्की वर्षा या गरज के चलते छाता या रेनकोट साथ रखें।
यात्रा और सड़क यातायात: दिन में कुछ स्थानों पर पानी भराव (वॉटरलॉगिंग) की वजह से धीमी ड्राइविंग करें।
स्वास्थ्य: गर्मी-नमी के कारण से थकावट हो सकती है, पानी व इलेक्ट्रोलाइट्स अधिक मात्रा में लें।
बता दे, आज का मौसम कल से थोड़ा ज्यादा गर्म बना रहेगा, लेकिन यह साधारण तौर पर जुलाई महीने के अनुरूप रहेगा। वर्षा मॉनसून का प्रभाव बना रहेगा — हल्की बारिश, गरज और तेज हवा की संभावना है। साधारण जीवन गतिविधियाँ भी प्रभावित हो सकती हैं, इसलिए सावधानी बरतें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!