UP Weather Update: मौसम ने ली करवट! आज यूपी के इन जिलों में मूसधार वर्षा, लखनऊ में भी अलर्ट

UP Weather Update: भारत मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत और महाराष्ट्र में अगले दो-तीन दिनों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। जाने अपने शहर का हाल....

Priya Singh Bisen
Published on: 16 Sept 2025 6:00 AM IST
UP Weather Update
X

UP Weather Update (PHOTO: social media)

UP Weather Update: देश में मानसून का प्रभाव फिर से दिखना शरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में पूर्वोत्तर भारत और महाराष्ट्र के आसपास वाले इलाकों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया है। IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 2 दिनों में राजस्थान के साथ पंजाब और गुजरात से दक्षिण-पश्चिम तक मॉनसून की वर्षा होने के हालात बन चुके हैं।

यूपी में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा ?

IMD ने आज 16 सितंबर यानी मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया, गोरखपुर सहित 16 जिलों में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। वहीं, आज पश्चिमी यूपी में कुछ इलाकों में और पूर्वी यूपी में विभिन्न स्थान पर वर्षा व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की प्रबल संभावना जताई गई है। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा के साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में आज 15 सितंबर यानी मंगलवार को वर्षा की उम्मीद है। लेकिन आने वाले दिनों में कुछ दिनों में पारा कुछ चढ़ सकता है। फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। वर्षा में कमी होने से निचले मैदानी इलाके में नदियों का जलस्तर कम होगा। वहीं, गली-मोहल्ले में जिन स्थानों पर पानी जमा है, वहां राहत मिल जाएगी।

इस बीच पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र के मध्य भारत की तरफ़ अग्रसर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में वर्षा की प्रबल गतिविधियां एक बार फिर तेज होंगी। जबकि आगामी 17 और 18 सितंबर को राजधानी में भी तेज वर्षा हो सकती है।

लखनऊ में आज वर्षा की प्रबल संभावना

आज लखनऊ में 16 सितंबर को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी है। पिछले एक हफ्ते से पूरे राज्य में गर्मी और उमस की स्थिति बनी हुई थी लेकिन अब मॉनसून की वर्षा से राहत मिलने के आसार नज़र आ रहे हैं। लखनऊ में पूरे दिन बदली-छाँव के बाद हल्की-मध्यम वर्षा होगी, खासकर शाम के समय में। इसी के साथ आपको बता दे, आज का अधिकतम तापमान लगभग 32 से 33°C के आसपास रहने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान लगभग 25-26°C के बीच रहेगा। आज दिन में कुछ राहत मिल सकती है और शाम-रात में वर्षा के कारण हवा ठंडक महसूस होगी।

मौसम को ध्यान में रखकर बरतें सतर्कताएं

1. आज 16 सितंबर भारी वर्षा की संभावना को ध्यान में रखते हुए, जलभराव एवं नालों-नालियों के पार मार्गों से आवाजाही करते वक़्त खास सावधानी बरतें।

2. वर्षा के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसीलिए वाहन चालकों को नियंत्रण बनाए रखने के लिए धीमी गति से चलना चाहिए।

3. बिजली गिरने और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है, इसलिए ऊँचे स्थानों से दूरी बनाए रखें। खुली जगहों पर न जाएँ।

4. मौसम को देखते हुए पर्याप्त पानी पीते रहें।

5. बच्चों, बूढ़ों और स्वास्थ्य-संवेदनशील लोगों को वर्षा के वक़्त बाहर निकलने से बचना चाहिए, मौसम बदलने पर मध्याह्निक धूप या ताप के कारण स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो सकती है।

6. यातायात व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है, विशेषकर शाम के वक़्त, इसलिए समय से निकलें और अगर मुमकिन हो तो वर्षा रुकने के बाद बाहर निकलें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!