TRENDING TAGS :
KGMU में डॉ. दिनेश शर्मा ने की डॉक्टरों की सराहना, मोदी जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित
Lucknow News: KGMU और ऐशबाग में हुए कार्यक्रमों में मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की हुई प्रशंसा
Lucknow News
Lucknow News: राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के चिकित्सकों के ज्ञान और अनुभव को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा से जुड़े लोग मरीजों के लिए भगवान की तरह होते हैं।
KGMU में 'ज्ञान और कर्म' का सम्मान
डॉ. शर्मा ने KGMU में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आज भी KGMU में प्रवेश मिलना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है और छात्रों को अपनी मातृ संस्था को कभी नहीं भूलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में ज्ञान और कर्म के केंद्र का बहुत महत्व होता है, और यहीं से उसे सही पहचान मिलती है। डॉ. शर्मा ने कोविड-19 महामारी के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि एक डॉक्टर का व्यवहार, उपचार और मरीज का आत्मविश्वास ही बीमारी पर विजय दिलाता है। उन्होंने पैरामेडिकल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सेवा और उपचार को अपनी जिम्मेदारी समझें, क्योंकि उनके कार्य से ही मरीजों को उम्मीद मिलती है।इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा जयंती का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन कठिन लक्ष्यों को हासिल करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में केक की जगह गणेश भगवान को बूंदी के लड्डू का भोग लगाया गया।
ऐशबाग में प्रधानमंत्री का जन्मोत्सव और सेवा कार्य
डॉ. शर्मा ने ऐशबाग स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने नवजात शिशुओं के पोषण और टीकाकरण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यकाल में एक दिन का भी अवकाश नहीं लिया और उनका एकमात्र उद्देश्य भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है।
उन्होंने प्रधानमंत्री की जन-कल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, गरीबों के लिए आवास, किसानों को सम्मान निधि और युवाओं के लिए रोजगार सृजन की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी जी की लोकप्रियता ने भारत की प्रतिष्ठा को विश्व पटल पर बढ़ाया है। इस दौरान लोगों ने "मोदी जी शतायु हो" के नारे लगाए। कार्यक्रम के बाद डॉ. शर्मा के नेतृत्व में एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें भाजपा के कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!