Lucknow News: मंडलायुक्त रोशन जैकब ने दिखाई सख्ती! आयुष्मान कार्ड और संस्थागत प्रसव फीडिंग में लापरवाही पर चेतावनी, प्रगति रिपोर्ट सुधारने के निर्देश

Lucknow News: लखनऊ में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में आयुष्मान कार्ड व संस्थागत प्रसव की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई गई। क्लेम भुगतान में लखनऊ प्रदेश में अव्वल रहा, लेकिन डेटा फीडिंग में निजी अस्पतालों को चेतावनी दी गई। जवाबदेही तय करने के निर्देश भी दिए गए।

Hemendra Tripathi
Published on: 14 July 2025 8:41 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow Tops in Ayushman Bharat Card and Hospital Claims Commissioner Roshan Jacob Warns Private Hospitals on Data Feeding

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना और संस्थागत प्रसव से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ साँची अर्चना वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए।

लखनऊ में 56% आयुष्मान कार्ड बने, 84% परिवारों में एक कार्ड

बैठक में अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि लखनऊ में अब तक 8,97,847 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो पूरे तय लक्ष्य का 56% है। वहीं 2,67,274 परिवारों में कम से कम एक कार्ड बन चुका है, जो लक्ष्य के 84% के करीब है। वरिष्ठ नागरिकों (70 वर्ष या उससे अधिक) के लिए 42,335 कार्ड बनाए गए हैं। जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत 4334 पात्र लाभार्थियों की पहचान की गई है।

क्लेम भुगतान में भी लखनऊ पूरे उत्तर प्रदेश में अव्वल

अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ में योजना अंतर्गत सूचीबद्ध चिकित्सालयों द्वारा 4,56,825 क्लेम किए गए हैं, जिनमें से 3,99,192 क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। क्लेम भुगतान के मामले में भी लखनऊ प्रदेश में अग्रणी जनपद बना हुआ है।

मंडलायुक्त के निर्देश- समस्याओं का हो तत्काल समाधान

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने समीक्षा के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्लेम भुगतान की प्रक्रिया समय से पूरी हो और लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति रिपोर्ट में सुधार लाया जाए। आयुष्मान ऐप के माध्यम से भी लाभार्थी स्वयं कार्ड बना सकते हैं, इसकी जागरूकता बढ़ाई जाए।

प्रसव फीडिंग में लापरवाही पर जताई नाराजगी

प्रसव फीडिंग की प्रगति कमजोर पाए जाने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की और सभी निजी अस्पतालों को HIMS पोर्टल पर डेटा फीडिंग प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि लापरवाही या हीलाहवाली करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!