TRENDING TAGS :
Lucknow news: लखनऊ में भर्ती सैडविच का मजा लेते रहे अफसर बाकी ने मारी बाजी
Lucknow news: सरकारी अस्पतालों में आयुष डाॅक्टरों की भर्ती स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है । दूसरे जिलों ने यह भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर दिया और लखनऊ सीएमओ दफ्तर की फाइल बन कर रह गयी सैंडविच
Lucknow news: सरकारी अस्पतालों में आयुष डाॅक्टरों की भर्ती स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है । लापरवाह अफसर आठ माहीने बाद भी आयुर्वेद डॉक्टरों के इंटरव्यू की तारीख तय नहीं कर पाए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि एक पद पर सौ डॉक्टर के आवेदन आए हैं। इनकी चयन प्रक्रिया वॉकइन इंटरव्यू के जरिये होना है।
सरकारी अस्पतालों में आयुष यूनिट का संचालन हो रहा है। लेकिन, यहां इन यूनिटों में आयुष के डॉक्टर नहीं है। पिछले वर्ष एनएचएम ने दिसंबर में जिले में 21 आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्ती का फैसला लिया था। इसके बाद पहले साक्षातकार के लिए डॉक्टरों ने फार्म भरकर सीएमओ दफ्तर में जमा किया लेकिन अबतक साक्षातकार नहीं हो पाया। अफसरों का कहना है 21 पद के सापेक्ष में करीब 2200 डॉक्टराें ने फार्म भरकर जमा किया है। एक अनुमान के मुताबिक, एक पद पर 105 डॉक्टरों ने आवेदन किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग आठ माह बीतने बाद भी इंटरव्यू की तारीख तय नहीं कर पाया है। अफसर उन्हें जल्द ही डेट फाइनल होने की बात डॉक्टरों को टरका रहे हैं। अहम बात यह है आस पास के जिलों में आयुर्वेद डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया जिले के सीएमओ ने पूरी का ली है।
राजधानी है लखनऊ फिर भी चयन प्रक्रिया में पीछे
वैसे तो लखनऊ यूपी की राजधानी है इसके बावजूद यहां इस चयन प्रक्रिया में लेटलतीफी हो रही है। जबकि आसपास के अन्य जिलों के सीएमओ ने इस प्रक्रिया को पूर्ण कर डॉक्टरों की तैनाती भी कर दी है। विभाग के अफसर फाइल कभी एनएचएम एमडी तो कभी डीएम को भेज रहे हैं। लेकिन, कोई भी गाइड लाइन न आने से इंटरव्यू की प्रक्रिया फंसी हुई है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है आयुर्वेद डॉक्टरों के साक्षात्कार की डेट पर अफसरों से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं। इसी माह डेट फाइनल होने की उम्मीद है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!