TRENDING TAGS :
Lucknow News: अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ ने की 300 सफल रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी ! क्या है एआई से लैस रोबोटिक सर्जरी
Apollo Hospitals Lucknow: अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ में अब तक 300 रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गई है
Apollo Hospitals Lucknow
Lucknow Today News: अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। अस्पताल में अब तक 300 रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गई हैं, जो तकनीकी प्रगति और बेहतर इलाज की ओर एक बड़ा कदम है। यह न केवल आंकड़ों की बात है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग बेहतर चिकित्सा विकल्पों के प्रति जागरूक हो चुके हैं। इस सफलता के बाद अपोलो हॉस्पिटल्स ने पहले ही 100 सबसे तेज रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब, 300 सर्जरी के आंकड़े ने तकनीकी दृष्टिकोण से सुधार और मरीजों के भरोसे में वृद्धि को साबित किया है।
एआई से लैस रोबोटिक सर्जरी, बेहतर इलाज का वादा
अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ के ऑर्थोपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग के चेयरमैन, डॉ. संजय श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सफलता हमारी पूरी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। एआई से लैस रोबोटिक आर्म से की गई सर्जरी असाधारण रूप से सटीक होती है, जिससे मरीजों को एक व्यक्तिगत और उपयुक्त इलाज मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से न केवल सर्जरी की सटीकता बढ़ी है, बल्कि रिकवरी का समय भी कम हुआ है। दर्द और खून के बहाव में कमी आई है, और इम्प्लांट की स्थिति और उम्र में सुधार हुआ है।
ग्रामीण इलाकों से भी मरीज आ रहे हैं
पहले जहां हर पांच में से एक मरीज ही रोबोटिक सर्जरी का विकल्प चुनता था, अब यह आंकड़ा बढ़कर पांच में से तीन हो गया है। खास बात यह है कि यह बदलाव केवल शहरी क्षेत्रों में नहीं हो रहा, बल्कि ग्रामीण इलाकों से भी मरीज अब बेहतर इलाज के लिए तैयार हो रहे हैं। लखनऊ शहर से करीब 50 प्रतिशत और बाकी 50 प्रतिशत मरीज दूर-दराज के क्षेत्रों जैसे बाराबंकी, हरदोई, रायबरेली, सुल्तानपुर, फैज़ाबाद से आ रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव की दिशा
अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ के एमडी और सीईओ, डॉ. मयंक सोमानी ने कहा कि हम रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिस तरह से लोगों ने इस तकनीक को स्वीकार किया है, उससे हम बहुत उत्साहित हैं।
डॉ. सोमानी ने बताया कि अब तक 100 से अधिक सर्जरी यूरोलॉजी, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, कार्डियक सर्जरी और कैंसर सर्जरी में भी की जा चुकी हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स लखनऊ में दो अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम्स के साथ मरीजों को बेहतरीन इलाज देने की दिशा में काम किया जा रहा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge