TRENDING TAGS :
राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र में बाढ़ की स्थित, गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा
Lucknow News: राजधानी लखनऊ की बीकेटी तहसील के अकडरिया कलां, लासा, बहादुरपुर, सुल्तानपुर, जमखनवां, और दुघरा जैसे गांवों के चारों तरफ गोमती नदी का पानी भरा है। नदी का पानी अपने सामान्य स्तर से ऊपर बह रहा है।
Flood situation in Lucknow (Photo: Newstrack)
Lucknow News: बख्शी का तालाब क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से गुजर रही गोमती नदी के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ की स्थित बन गई है। नदी का पानी अपने सामान्य स्तर से ऊपर बह रहा है। गोमती नदी का पानी गांवों में नहीं घुसा है, लेकिन किसानों के खेतों और आसपास की सड़कों के ऊपर से बह रहा है। चंद्रिमा देवी मंदिर के आसपास पानी भरा हुआ है। इलाके में जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है। जिससे गांवों में बाढ़ की स्थित उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों की चिंता बढ़ा गई है।
खेतों व सड़कों पर भरा पानी
राजधानी लखनऊ की बीकेटी तहसील के अकडरिया कलां, लासा, बहादुरपुर, सुल्तानपुर, जमखनवां, और दुघरा जैसे गांवों के चारों तरफ पानी भरा है। स्थानीय निवासी दीपक यादव ने बताया कि जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार बारिश के कारण हो रही है। नदी का पानी गांवों के बहुत करीब पहुंच गया है, लोग बाढ़ की आशंका से सहमे हुए हैं। किसानों के खेतों में पानी भरा है, जिससे उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं। गोमती नदी का पानी एक गांव को दूसरे से जोड़ने वाली रोड पर भरा है।
पानी से फसल हो गई बर्बाद
किसान रामपाल यादव ने बताया, नदी का पानी हमारे खेतों में घुस गया है। हमारी धान और सब्जियों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो रही हैं। अगर पानी और बढ़ा तो हमें बहुत बड़ा नुकसान होगा, हमें डर है कि अगर बारिश जारी रही और पानी बढ़ा तो घरों तक पहुंच जाएगा। हर साल गांव में बाढ़ आती है लेकिन प्रशासन बांध बनाकर पानी को गांव में आने से रोक सकता है लेकिन ऐसा नहीं करता है। इस कारण एक दर्जन गांव को हर साल बाढ़ झेलनी पड़ती है। ग्रामीण परेशान होते है।
प्रशासन से मदद की गुहार
ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या पर ध्यान देने और जल्द से जल्द कोई उपाय करने की अपील की है। उनका कहना है कि समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो स्थिति और बिगड़ सकती है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए, स्थानीय प्रशासन को जल्द ही बाढ़ राहत और बचाव कार्यों की तैयारी शुरू करनी चाहिए। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और आवश्यक सहायता प्रदान करने की योजना बनाना आवश्यक है। अब देखना होगा कि प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए क्या कदम उठाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


