TRENDING TAGS :
Barabanki News: बाराबंकी की तराई में मंडराया बाढ़ का संकट, नेपाल से छोड़ा गया पानी बना वजह
Barabanki News: सोमवार को रामनगर क्षेत्र स्थित एल्गिन ब्रिज (संजय सेतु) पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है।
बाराबंकी की तराई में मंडराया बाढ़ का संकट (photo: social media )
Barabanki News: नेपाल और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने तराई क्षेत्रों के लिए बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है। इसका सीधा असर बाराबंकी जिले की सरयू (घाघरा) नदी पर पड़ा है, जहां जलस्तर में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। सोमवार को रामनगर क्षेत्र स्थित एल्गिन ब्रिज (संजय सेतु) पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है।
जलस्तर लगातार बढ़ रहा, हर घंटे दो सेंटीमीटर की रफ्तार
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार शाम नदी का जलस्तर 106.080 मीटर था, जो सोमवार दोपहर 12 बजे तक बढ़कर 106.110 मीटर हो गया। शाम पांच बजे तक यह और बढ़कर 106.200 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर ऊपर है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने रामनगर क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रख दिया है।
नेपाल से छोड़ा गया पानी बनी समस्या की जड़
हाल ही में नेपाल के गिरजा और बनबसा स्थित शारदा बैराज से करीब 2.81 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। यह पानी अब बाराबंकी जिले की सीमा में प्रवेश कर चुका है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में हुई 47.2 मिमी वर्षा ने संकट को और गंभीर बना दिया है।
गांवों में घुस सकता है पानी, ग्रामीणों में दहशत
तपेसिपाह, दुर्गापुर, सिसौंडा, लहड़रा, मढ़ना, केसियापुर और लोहटी जई जैसे गांव बाढ़ के संभावित प्रभाव में आ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जलस्तर अगर इसी तरह चढ़ता रहा तो गांवों में पानी का प्रवेश तय है। मनोज, सुशील, कमलेश और मिथलेश जैसे स्थानीय लोगों ने प्रशासन से समय रहते राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
प्रशासन पूरी तरह सतर्क, राहत टीमें तैनात
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और उपजिलाधिकारी गुंजिता अग्रवाल मौके की निगरानी में जुटे हुए हैं। बाढ़ राहत टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। राजस्व विभाग को अलर्ट पर रखा गया है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहने की तैयारी रखें। एल्गिन ब्रिज पर तैनात केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि स्थिति गंभीर होती जा रही है और हर घंटे की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!