TRENDING TAGS :
उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद, मलबे से रास्ते बंद, अगले 3-4 दिन भी भारी बरसात का अलर्ट!
उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद और रूद्रप्रयाग में बस हादसे के बाद मलबा खोजने में दिक्कतें। अगले 3-4 दिन तक भारी बारिश और भूस्खलन का अलर्ट जारी। हिमाचल प्रदेश में भी बाढ़ से हालात बिगड़े, कई लोग लापता।
Heavy rainfall Uttarakhand Badrinath National Highway closed roads closed due debris heavy snowfall alert for next 3-4 days
Uttarakhand Heavy Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। रूद्रप्रयाग में एक बस हादसे का शिकार हुई है, लेकिन उसका मलबा अभी तक नहीं मिला है। गोताखोरों का कहना है कि नदी का पानी उफनाया हुआ है और मटमैले पानी में गोता लगाना बहुत मुश्किल हो रहा है। इस वजह से आठ लापता लोगों और बस की तलाश करना कठिन हो गया है। वहीं, चमोली पुलिस ने बताया है कि बद्रीनाथ नेशनल हाईवे नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास बंद है। हाईवे को खोलने का काम जारी है।
चार दिनों तक तेज बरसात और भूस्खलन का खतरा
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। चारधाम यात्रा पर जाने वालों को मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है। भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। इस बार मानसून राज्य में सामान्य से पहले 21 जून को ही पहुंच गया था और अब पूरे उत्तराखंड में बारिश हो रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार बारिश 10 से 15 फीसदी ज्यादा हो सकती है।
हिमाचल में भारी बारिश से बाढ़
हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश से बाढ़ आई है। कांगड़ा जिले में अचानक आई बाढ़ में कई लोग फंसे हुए हैं। अब तक छह लोगों के शव मिले हैं। कुल्लू जिले के रेहला बिहाल में बादल फटने से तीन लोग लापता हैं, उनकी खोज जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!