Fatehpur News: राज्यमंत्री अजित सिंह पाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, राहत सामग्री वितरित कर बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश

Fatehpur News: यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर ने विकराल रूप ले लिया है। पिछले चार दिनों से लगातार जलस्तर में वृद्धि के चलते नदी खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है।

Ramchandra Saini
Published on: 3 Aug 2025 7:36 PM IST
Minister of State Ajit Singh Pal visited flood affected areas, distributed relief material and gave instructions to speed up rescue work
X

राज्यमंत्री अजित सिंह पाल ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा, राहत सामग्री वितरित कर बचाव कार्य तेज करने के दिए निर्देश (Photo- Newstrack)

Fatehpur News: फतेहपुर, 3 अगस्त 2025 — उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर ने विकराल रूप ले लिया है। पिछले चार दिनों से लगातार जलस्तर में वृद्धि के चलते नदी खतरे के निशान से तीन मीटर ऊपर बह रही है। इसके चलते कटरी क्षेत्र के लगभग 50 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं।

राज्यमंत्री ने लिया हालात का जायजा, बंटवाया राहत सामग्री

रविवार शाम को उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अजित सिंह पाल ने जिला प्रशासन के साथ ललौली के पलटू का पुरवा गांव में स्थापित राहत शिविर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की और प्रशासन को बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

राज्यमंत्री के साथ जिलाधिकारी रविंद्र सिंह और अयाह शाह से भाजपा विधायक विकास गुप्ता भी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रशासन द्वारा बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और उन्हें राहत शिविरों में ठहराया गया है।

प्रशासन ने की व्यापक व्यवस्थाएं

अब तक लगभग 20 से 25 परिवारों को भोजन, पीने का पानी और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई हैं। राहत शिविरों में चिकित्सा टीमों की तैनाती की गई है जो बीमार लोगों का मौके पर ही इलाज कर रही हैं। साथ ही मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं।

सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र किशनपुर और ललौली

बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित किशनपुर और ललौली क्षेत्र के गांवों की हालत गंभीर बनी हुई है। गांवों की सड़कों पर अब वाहन नहीं, नावें चल रही हैं। ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जलभराव के चलते आवागमन बाधित है और जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है।

प्रभारी मंत्री का आश्वासन

अजित सिंह पाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा और बाढ़ प्रभावित सभी लोगों को पूर्ण सहयोग और मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!