TRENDING TAGS :
Jalaun News: यमुना का जलस्तर 3.95 मीटर पार, कालपी, माधौगढ़ और जालौन तहसीलों में बाढ़ का संकट गहराया
Jalaun News: जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण जालौन जिले की तीन तहसीलों—कालपी, माधौगढ़ और जालौन—के कई गांवों में बाढ़ का प्रभाव गहराता जा रहा है।
Jalaun flood 2025
Jaluan News: यमुना नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण जालौन जिले की तीन तहसीलों—कालपी, माधौगढ़ और जालौन—के कई गांवों में बाढ़ का प्रभाव गहराता जा रहा है। प्रशासन ने हालात को गंभीरता से लेते हुए राहत एवं बचाव कार्यों को तेज कर दिया है।
बाढ़ का प्रभाव और आंकड़े
कालपी केन्द्र पर यमुना नदी का जलस्तर दोपहर 4 बजे 111.95 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 108 मीटर से 3.95 मीटर अधिक है। जनपद का चेतावनी बिंदु 107 मीटर है। कालपी, माधौगढ़ और जालौन तहसीलों के कुल 30 से अधिक गांवों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन गई है, जिससे 18,650 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
प्रशासनिक कार्रवाई और राहत उपाय
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, विधायक मूलचंद निरंजन (माधौगढ़) और विनोद चतुर्वेदी (कालपी) ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा की।
अब तक 28 राहत शिविर स्थापित किए जा चुके हैं, जिनमें भोजन, चिकित्सा, पेयजल, पशु चारा और दवाओं की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने 62 छोटी नावें, 27 बड़ी नावें और 31 मोटरबोट प्रभावित क्षेत्रों में तैनात की हैं। साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी राहत कार्य में सक्रिय है।
राहत वितरण और प्रशासन की सतर्कता
प्रशासन द्वारा अब तक 1,095 राहत किट वितरित की जा चुकी हैं। स्वास्थ्य, राजस्व, पशुपालन और पंचायत विभाग की टीमें निरंतर मोर्चे पर डटी हुई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से समय पर निपटा जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!