×

Baghpat News: बागपत में यमुना का जलस्तर बढ़ा, तटीय गांवों में अलर्ट जारी

Baghpat News: बागपत जनपद में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश और हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।

Paras Jain
Published on: 1 July 2025 4:20 PM IST
Baghpat  News
X

Baghpat News

Baghpat News: बागपत जनपद में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश और हथनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। यमुना का पानी अब जिले के तटीय गांवों के करीब पहुँच गया है, जिससे प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और संबंधित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

खास तौर पर बड़ौत तहसील क्षेत्र के जागौस, कोताना, छपरौली, सबगा, बदरखा, मांडी और टांडा गांव के आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन निगरानी बनाए हुए है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम की ओर से स्थानीय ग्रामीणों से यमुना घाट की ओर न जाने की अपील की गई है। साथ ही, मुनादी करवाकर लोगों को सूचित किया जा रहा है कि वे तट के पास पशुओं को चराने या अन्य कार्यों के लिए न जाएं।


पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश और सक्रिय मानसून के कारण यमुना का जलस्तर लगातार ऊपर चढ़ रहा है। हालांकि फिलहाल पानी गांवों में नहीं घुसा है, लेकिन खतरे को देखते हुए ग्रामीणों को सचेत रहने को कहा गया है। प्रशासन ने बाढ़ संभावित इलाकों में राहत शिविर और मेडिकल टीमों की व्यवस्था भी कर दी है।

अभी कोई बड़ा नुकसान नहीं, किसान राहत में

हालांकि अब तक बागपत जिले में यमुना के बढ़ते जलस्तर से किसी भी तरह की जनहानि या बड़ी क्षति की सूचना नहीं मिली है। दूसरी ओर, लगातार बारिश और नमी से खेतों की स्थिति बेहतर हुई है, जिससे खरीफ फसलों की बुवाई में तेजी आई है। किसान इसे खेती के लिहाज से लाभकारी मान रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में बारिश थोड़ी कम हो सकती है, जिससे स्थिति स्थिर हो सकती है।

प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा चुके हैं। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story