×

Moradabad News: एक घंटे की बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, सड़कें बनी तालाब; घरों में घुसा पानी

Moradabad News: ठाकुरद्वारा में जलभराव से व्यापारी और आमजन परेशान, बीमारियों का डर सताया; नगर पालिका पर भारी आक्रोश

Sudhir Goyal
Published on: 30 Jun 2025 8:12 PM IST (Updated on: 1 July 2025 6:34 AM IST)
Moradabad rain
X

Moradabad rain  (photo: social media )

Moradabad News: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में महज़ एक घंटे की बारिश ने नगर पालिका के सफाई और जल निकासी के दावों की पोल खोल दी है। सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद शहर की गलियों से लेकर मुख्य बाजार तक हर जगह पानी ही पानी नजर आया, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। दुकानों में पानी भरने से व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा, तो वहीं आम लोग भी जलभराव की समस्या से खासे परेशान दिखे।

एक घंटे की बारिश ने नगर की सफाई व्यवस्था की सच्चाई सामने ला दी। मार्केट, मोहल्लों और गली-चौराहों में पानी भर गया, जिससे सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। दुकानदारों को मजबूरी में अपनी दुकानें बंद करनी पड़ीं, क्योंकि पानी सीधे दुकानों में घुसने लगा था। आलम यह था कि मुख्य बाजार में जलभराव से लोगों को चलना तक मुश्किल हो गया। वहीं, कुछ मोहल्लों में स्थिति और भी खराब थी, जहां बारिश का पानी सीधे घरों तक पहुंच गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस बारिश से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन यह राहत एक नई मुसीबत बन गई। जलभराव के कारण सड़कें पूरी तरह से अदृश्य हो गईं, और छोटे बच्चे बारिश के पानी में खेलते दिखाई दिए, जबकि बाकी लोग घरों में कैद होकर रह गए। नगर पालिका की घोर लापरवाही के चलते हुए इस जलभराव के कारण अब लोगों को भयंकर बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो नालों से निकला दूषित पानी बरसाती पानी में मिल जाता है, जिस कारण पानी बेहद दूषित हो जाता है और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। नगर पालिका की इस अक्षमता और लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों और दुकानदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि नगर पालिका जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करे ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचा जा सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story