TRENDING TAGS :
Gonda News: बारिश ने खोली नगर पालिका परिषद कर्नलगंज की पोल, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Gonda News: घंटाघर, बस स्टैंड और आसपास के निचले इलाकों में सड़कों पर पानी जमा होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त (photo: social media )
Gonda News: यूपी के गोंडा जनपद की कर्नलगंज नगर पालिका परिषद की तैयारियों की मानसून की पहली बारिश ने ही पोल खोल दी। बारिश के बाद चौक घंटाघर सहित कई इलाके पानी-पानी हो गए, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर जलभराव, नालियों का गंदा पानी, मकानों और दुकानों में घुसने से लोगों में आक्रोश है। नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था और नालियों की अनदेखी ने इस समस्या को और गंभीर कर दिया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या सामने आती है, लेकिन नगर पालिका परिषद इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाती। घंटाघर, बस स्टैंड और आसपास के निचले इलाकों में सड़कों पर पानी जमा होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था, जिससे दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कुछ मोहल्लों में तो नाली का पानी घरों में घुस गया, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया।
दुकानों में पानी घुसने से सामान खराब
दुकानदारों व मोहल्ले वासियों ने बताया कि जलभराव के कारण दुकानों में पानी घुसने से सामान खराब हो रहा है। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था की मांग की है। इस संबंध में नगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए टीमें काम कर रही हैं, लेकिन भारी बारिश के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। लोगों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge