TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: यमुना का जल स्तर बढ़ा, राजापुर तिहार क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित ,राजापुर कमासिन मार्ग अवरुद्ध
Chitrakoot News: तुलसीदास की जन्मस्थली राजपुर क्षेत्र में यमुना और पैश्वनी में बढ़ते जलस्तर के चलते सरधुआ अर्की मार्ग में दस से बारह फ़ीट पानी ऊपर से बह रहा है
Chitrakoot flood 2025
Chitrakoot News:: गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजपुर क्षेत्र में यमुना और पैश्वनी में बढ़ते जलस्तर के चलते सरधुआ अर्की मार्ग में दस से बारह फ़ीट पानी ऊपर से बह रहा है वहीं राजापुर कमसिन मार्ग मे डेढ़ से दो फिट पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है जिससे छोटे बडे वाहनों के साथ पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है। लोग अपने अपने घरों को छोड़ ऊपरी इलाज में आ रहे हैं।तिरहार क्षेत्र के दर्जनों गाँवों का सम्पर्क टूट गया है और सड़कों पर नाव चलने लगी हैं।
उधर उपजिलाधिकारी राम ऋषि रमन के निर्देशन में तहसीलदार भारत प्रताप सिंह ,नायब तहसीलदार पारुल सिंह परिहार कैलाश शुक्ल तथा थानाध्यक्ष सरधुवा राम सिंह बाढ़ क्षेत्र का बराबर दौरा कर रहे हैं। उधर तहसील प्रशासन द्वारा दो नावें व बैरिकेडिंग लगाई गई हैं लेकिन अभी बाढ़ से किसी गाँव को कोई खतरा नहीं है। वहीं बाढ़ से खरीफ की फसलें जलमग्न जरूर हो गई हैं।
बुधवार की रात से अचानक 10 सेमी० की रफ्तार से यमुना और पैश्वनी का जलस्तर तलहटी पर बसे गांवों की ओर निरन्तर बढ़ता जा रहा है और लोग हर समय खतरा महसूस कर रहे हैं। यहाँ तक कि सरधुआ अर्की मार्ग जो तिरहार क्षेत्र का प्रमुख मार्ग है इस मार्ग में अतरौली, नैनी, धौरहरा, बरद्वारा, चाँदी, धुमाई, बक्टा, हस्ता, बेलास, चिल्लीमल गाँव के लोग इसी मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करते हैं लेकिन अर्की सरधुआ मुख्य मार्ग में दस बारह फिट पानी सड़क के ऊपर भर जाने से आवागमन ठप हो गया है।
यहाँ तक कि इस क्षेत्र के छात्र छात्राएँ स्कूल कॉलेज नहीं जा पा रहे हैं और यमुना और पैश्वनी की तलहटी व मैदानी क्षेत्र में बोई हुई खरीफ की फसल बाढ़ के चलते जलमग्न हो रही हैं।उधर बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर रहे उपजिलाधिकारी राम ऋषि रमन व तहसीलदार भारत प्रताप सिंह ने बताया कि यमुना और पैश्वनी की बाढ़ से अभी तक किसी रिहायशी इलाके में पानी नहीं भरा है और गाँव में प्रधानों के माध्यम से बाढ़ से प्रभावित इलाके में ढिंढोरा पिटवाकर लोगों को सतर्क किया गया है तथा सरधुआ ,पनौटी ,कुसेली गांव के पास कुछ इलाकों में पानी पहुंचने की आशंका से प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आश्रालय की स्थापना की गई है
और क्षेत्रीय लेखपाल व प्रधान के माध्यम से प्रभावित लोगों को भोजन व ठहरने की व्यवस्था कराई जाएगी तथा तिरहार क्षेत्र के प्रभावित गाँव में लेखपालों व राजस्व निरीक्षक की टीमें गठित कर दी गई हैं जो पल पल की खबर राजापुर तहसील में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देंगे तथा सरधुआ अर्की मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण यातायात को देखते हुए दो नावों की व्यवस्था की गई है तथा नाविक को विशेष हिदायत दी गई है कि एक बार में 5 या 6 लोगों को इस पार से उस पार ले जाने के विशेष निर्देश दिए गए हैं तथा राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को विशेष निगरानी के लिए तैनात किया गया है तथा भभेंट से लेकर सिरावल तक बाढ़ क्षेत्र में तहसील के अधिकारियों को निगरानी के लिए लगाए गए हैं।केंद्रीय जल आयोग के ने बताया कि यमुना का जलस्तर 8 सेमी० प्रति घंटे की रफ्तार से बराबर बढ़ रहा है तथा 4 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 90.96 है। यदि इसी रफ्तार से यमुना का जलस्तर बढ़ता रहा तो यमुना की तलहटी पर बसे गांवों को खतरा हो सकता है।
तहसीलदार ने बताया कि पयस्वनी नदी के किनारे सरधुवा गांव के निचले इलाके में घर बनाकर रह रहे लोगों से कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतें और उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल विसेन्द्र ,जगरुप, विनोद, तथा राजस्व निरीक्षक कैलाश शुक्ला को बाढ़ क्षेत्र के गांवो पर निगरानी का निर्देश दिया हैवहीं ग्राम कुसेली के निचले इलाको के नजदीक बाढ़ का पानी पहुंच जाने के कारण खतरे को देखते हुए घर गृहस्ती का सामान व भूसा सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए मजबूर हो रहें हैं पिछले वर्ष की बाढ़ में कई घरों में पानी भर गया था जिससे लोग दहशत में हैं। अर्की मोड स्थित रोहित त्रिपाठी का दो मंजिला दुकान व घर मे बाढ़ का पानी भर गया है इसी दुकानों में मेडिकल स्टोर व क्लिनिक भी संचालित था जो पूर्णतया बंद हो गया है
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!