Hamirpur News: कई गांव बाढ़ की चपेट में, प्रभावित इलाकों का निरीक्षण: राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने पीड़ितों को दिलाया भरोसा

Hamirpur News: मंत्री ने सुरजपुर, सिरड़ा, भोला का डेरा, केसरिया का डेरा समेत अन्य जलमग्न क्षेत्रों में जाकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर जन-धन और पशुधन के नुकसान की जानकारी ली।

Ravindra Singh
Published on: 2 Aug 2025 5:19 PM IST
Hamirpur News
X

Hamirpur News

Hamirpur News: बुंदेलखंड के हमीरपुर जनपद में यमुना और उसकी सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने गुरुवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद और प्रशासनिक अमले के साथ बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया।

मंत्री ने सुरजपुर, सिरड़ा, भोला का डेरा, केसरिया का डेरा समेत अन्य जलमग्न क्षेत्रों में जाकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर जन-धन और पशुधन के नुकसान की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुछेछा में स्थापित राहत शिविर का निरीक्षण कर भोजन, पानी, चिकित्सा, चारा, ठहराव व साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

राज्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे पशुओं को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और किसी भी बाढ़ पीड़ित को राहत से वंचित न रखा जाए। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए शौचालय, स्नान और अलग ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भोजन की गुणवत्ता परखने के साथ ही मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को निर्देशित किया कि राहत शिविरों में तैनात स्वास्थ्य टीमें सक्रिय रहें, और बीमार व्यक्तियों को प्राथमिकता से दवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा, “प्रशासन पूरी निष्ठा के साथ राहत कार्यों में जुटा है। जहां जलजनित बीमारियों की आशंका है, वहां विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। पशुओं के लिए चारा और लोगों को राशन सामग्री उनके घर-घर तक पहुंचाई जा रही है। सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है, किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।”

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!