Lucknow News: लखनऊ में कोरोना का कहर: थाईलैंड से आ गया भारत में वायरस, 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला संक्रमित

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर जारी है। 24 घंटे के भीतर कोरोना के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार मामले आने से चिंता बढ़ाने वाली बात है।

Sumit Yadav
Published on: 15 Jun 2025 1:05 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में कोरोना का कहर: थाईलैंड से आ गया भारत में वायरस, 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला संक्रमित
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर जारी है। 24 घंटे के भीतर कोरोना के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार मामले आने से चिंता बढ़ाने वाली बात है। शहर के मानक नगर थाना क्षेत्र के चंदरनगर में रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला हाल ही में थाईलैंड की यात्रा से लौटी थीं। इसके दूसरे दिन ही उसकी तबीयत खराब हो गई। लौटने कुछ ही दिन में सर्दी, बुखार और कोरोना कई लक्षण देखने को मिले। मेडिकल टीम ने महिला का कोरोना जांच तत्काल की। रिपोर्ट आने पर महिला पॉजिटिव आई । रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एरिया में हड़कंप मच गया। यह जांच किया जा रहा है कि JN.1 वैरिएंट का कोई लक्षण तो नहीं है।

महिला को होम आइसोलेशन में रखा गया

बतादें की नस्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। अभी महिला की तबियत में कोई बदलाव नहीं आया है। महिला की तबीयत में स्थिरता बनी हुई है। टीम ने यह जानकारी दी है कि महिला को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस को लगातार प्रदेश में नजर बनाए हुई है। इसके अलावा जिले में अलर्ट जारी है।

कोरोना वायरस का नए वैरिएंट की नहीं हुई पुष्टि

जानकारी के अनुसार डॉक्टरों टीम ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस महिला में JN.1 वैरिएंट के कोई विशेष लक्षण नहीं पाए गए हैं। इसके बावजूद लोगों से अपील की है कि वह सावधानी जरूर बरतें।

लखनऊ में लगातार बढ़ रहे हैं केस

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केस में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसलिए लोगों से अपील है वह मास्क का इस्तेमाल निश्चित रूप से करें। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। इस वायरल से घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी करने चाहिए और लापरवाही से बचना चाहिए। हाल में विदेशी यात्रा वापस आये लोगों में ऐसी भी लक्षण दिखे तो वह तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। महिला की खबर आने से चंद्रनगर क्षेत्र के लोगों चिंता का माहौल हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!