गोमती किनारे भव्य पंडाल में विराजे "मनौतियों के देवता" भगवान गणपति, सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई शुरू

गणेश चतुर्थी पर भगवान गजानन की प्रतिमा विशेष गोमती तट पर स्थित झूलेलाल पार्क में स्थापित हो गई है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 27 Aug 2025 7:42 PM IST (Updated on: 27 Aug 2025 7:44 PM IST)
गोमती किनारे भव्य पंडाल में विराजे मनौतियों के देवता भगवान गणपति, सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई शुरू
X

Lucknow झूलेलाल पार्क में गणेश महोत्सव

Ganesh Chaturthi: लखनऊ में गणेश चतुर्थी पर भगवान गजानन की प्रतिमा विशेष गोमती तट पर स्थित झूलेलाल पार्क में स्थापित हो गई है। उसके लिए 15000 वर्ग फुट जगह पर भव्य पंडाल बनाया गया। यह पंडाल दिल्ली के प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर तैयार हुआ है। इस 85 फीट ऊंचे अद्भुत पंडाल को कोलकाता के कारीगरों ने बनाया है। पंडाल के मुख्य गेट पर ब्रह्मोस्त्र मिसाइल का मॉडल बनाया गया है। जो भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

महोत्सव स्थल पर सुरक्षा के इंतजाम

इस बार गणेश महोत्सव में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में आयोजन समिति ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं। पंडाल के अंदर और बाहर 60 CCTV कैमरे, 25 महिला और 25 पुरुष सुरक्षाकर्मी भक्तों की सुरक्षा में तैनात है। महोत्सव स्थल पर पंडाल के बाहर भक्तों के बैठने की सुविधा की गई है। इसके साथ ही भक्तों के लिए फूड जोन, किड्स जोन, गेम जोन और शॉपिंग जोन बने हैं। जो बच्चों को अपी तरफ आकर्षित कर रहे है।


गणेश महोत्सव की शोभा यात्रा

आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए 10 करोड़ रुपये का बीमा और भगवान गणेश के लिए 25 लाख रुपये का बीमा कराया गया है। 6 सितम्बर को भगवान गणपति की शोभा यात्रा दोपहर 1 बजे झूलेलाल पार्क से शुरू होकर विश्वविद्यालय मार्ग से आईटी चौराहा, रामकृष्ण मठ, शंकर नगर, नजीरगंज, डालीगंज, मनकमेश्वर मंदिर होते हुए वापस झूलेलाल पार्क में समाप्त होगी। शोभा यात्रा के बाद प्रतिमा का भू-विसर्जन किया जाएगा।


राजस्थान के कलाकार देंगे प्रस्तुति

हर वर्ष लाखों भक्त चिट्ठियों के माध्यम से बप्पा से अपनी मनौतियां मांगते हैं। इस बार गणेश महोत्सव में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ की उम्मीद है। गणेश महोत्सव में आने वाले भक्तों के लिए दर्शन ही नहीं बल्कि भक्ति संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का प्रबंध है। राजस्थान के भजन गायक प्रवेश शर्मा 29 अगस्त को प्रस्तुति देंगे, कोलकाता के संजय शर्मा के नेतृत्व में नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे। खलीलाबाद के रोमी सरदार 31 अगस्त को भजनों वर्षा करेंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!