TRENDING TAGS :
यूपी STF के हत्थे चढ़े 4 शातिर तस्कर, 40 लाख की 7.5 क्विंटल चरस बरामद, बरेली से हुई गिरफ्तारी
बरेली में यूपी STF की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार किए। इनके कब्जे से 7.5 क्विंटल चरस और अन्य सामान बरामद। यह गिरफ्तारी राज्य और पड़ोसी देशों में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अहम कदम है।
UP News: मंगलवार को बरेली में यूपी STF की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि इन तस्करों के कब्जे से 7.5 क्विंटल अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक भारतीय और तीन नेपाल के नागरिक शामिल हैं। यह गिरफ्तारी पुरानी गन्ना मिल के खंडहरों पर घेराबंदी कर की गई। टीम ने आरोपी तस्करों से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी के अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में अहम कदम है।
बरेली में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई
मंगलवार को यूपी STF ने बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया। तस्करों के कब्जे से 7.5 क्विंटल चरस बरामद हुई, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपये है। गिरफ्तारी से राज्य में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। अधिकारियों ने बताया कि तस्करों की गतिविधियों पर पहले से नजर रखी जा रही थी और विभिन्न जिलों से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
एक तस्कर बदायूं तो 3 नेपाल के, कब्जे से बरामद हुए मोबाइल और मोटरसाइकिल
गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों में प्रमुख बदायूं का रहे वाला राकेश शामिल हैं। बाकी तीन अभियुक्त नेपाल के ग्राम निचुटा के भांटू देवान, रोहित और कृष्णा हैं। इनके कब्जे से 3 मोबाइल फोन और 1 होंडा शाइन मोटर साइकिल भी बरामद हुई। युवई STF ने बताया कि भारी मात्रा में चरस मिलने से स्पष्ट है कि यह गिरोह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय था और अन्य राज्यों तथा पड़ोसी देशों में ड्रग सप्लाई कर रहा था। यूपी STF से जुड़े अधिकारी अब तस्करों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि गिरोह के अन्य सदस्य और अंतर्राष्ट्रीय सप्लाई चैन का पता लगाया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!