Lucknow News: मासूम की मौत में पूछताछ शुरू! , सीएमओ कार्यालय ने शुरू की पूछताछ

Lucknow News: मासूम की मौत के मामले में सीएमओ की ओर से टीम गठित कर दी गई है। टीम ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही बच्ची के इलाज संबंधी दस्तावेज तलब कर जांच शुरू कर दी है।

Shubham Pratap Singh
Published on: 24 July 2025 8:12 PM IST (Updated on: 24 July 2025 8:29 PM IST)
Lucknow News
X

Investigation Started Of Child Death In Private Hospital

Lucknow News: मंगलवार को अलीगंज के पुरनिया रोड ​स्थित निजी अस्पताल में हुई मासूम की मौत के मामले में सीएमओ की ओर से टीम गठित कर दी गई है। जांच करने वाली टीम ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही बच्ची के इलाज संबंधी दस्तावेज तलब कर जांच शुरू कर दी है। मामले में संचालक और पीड़ित परिवारीजनों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। जांच कमेटी का कहना है कि फुटेज और इलाज से जुड़े दस्तावेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीतापुर के मछरेहटा निवासी इंद्र प्रकाश के बेटे ह​र्षित (तीन) को परिवारीजन आंत में समस्या होने पर सोमवार रात को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे थे, लेकिन वहां काफी इंतजार के बाद बेड नहीं मिला था। आरोप है कि वहीं पर मिले एक दलाल ने पुरनिया बंधा रोड के निजी अस्पताल में बेहतर इलाज का झांसा लेकर भर्ती करा दिया था। चाचा सुमित ने आरोप लगाया था कि पूरी रात अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं था। मैनेजर व दूसरे स्टाफ ने फोन से दवा पूछकर इलाज किया, जिससे बच्चे की हालत बिगड़ गई और मंगलवार सुबह बच्चे की मौत हो गई। परिवारीजनों के हंगामे पर पुलिस पहुंची थी।

इस मामले में नर्सिंग होम नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए बाल रोग विशेषज्ञ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी ने अस्पताल संचालक से सीसीटीवी फुटेज, इलाज संबंधी दस्तावेज और इलाज करने वाले डॉक्टरों का पूरा ब्योरा तलब किया है। साथ ही सभी को बयान के लिए बुलाया गया है। कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अस्पताल संचालकके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!