TRENDING TAGS :
लखनऊ में भीषण सड़क हादसा! बछिया से बाइक टकराने से दो युवकों की मौत, स्थानीय बोले- 'हुआ था धमाका', पुलिस ने बताई सच्चाई
लखनऊ के गोसाईगंज में बछिया से टकराई बाइक में धमाका जैसी आवाज के बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हुई। पुलिस ने जांच में विस्फोट की बात से इंकार करते हुए इसे सड़क दुर्घटना बताया और सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाहों पर निगरानी शुरू की है।
Two Killed in Lucknow Gosainganj Road Accident Not Explosion Police Clarifies After Social Media Rumors
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवाली पर्व से ठीक पहले पटाखों के भंडारण को लेकर पुलिस बेहद गंभीर है। वहीं, लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे के दौरान पटाखों में विस्फोट होने का मामला सामने आया। दरअसल, गोसाईगंज थाना क्षेत्र से मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे की खबर आई, जिसे सोशल मीडिया पर 'विस्फोट में दो की मौत' के रूप में फैलाया गया। जबकि पुलिस जांच में सच्चाई कुछ और निकली। आपको बता दें कि ये घटना मलौली-गोसाईगंज रोड पर पटेल ट्रेडर्स की दुकान के सामने हुई, जहां बाइक सवार दो युवक अचानक सड़क पर आई एक बछिया (गाय का बच्चा) से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में बछिया की भी मौत हो गई।
'टक्कर के बाद धुएं और धमाके से फैली अफरा-तफरी'
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की बछिया से टक्कर के बाद जोरदार आवाज और धुआं उठा, जिससे लोगों को लगा कि बाइक में पटाखा होने से विस्फोट हुआ है। हालांकि, जांच के बाद सामने आया कि लोगों को विस्फोट का भ्रम हुआ था। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। थाना प्रभारी गोसाईगंज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार के विस्फोटक या पटाखे के फटने की पुष्टि नहीं हुई है। यह एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) का मामला है, जिसमें बछिया और बाइक सवार दोनों की टक्कर के कारण मौत हुई।
हादसे में साले-जीजा की हुई मौत, बाइक से जा रहे थे गोसाईगंज
पुलिस ने मृतकों के मोबाइल और दस्तावेजों की जांच के बाद उनकी पहचान की पुष्टि की। मृतक की पहचान गोसाईगंज के मातनटोला के रहने वाले मो. अहमद के रूप में हुई है, जबकि दूसरा युवक उनका साला था, जो हरदोई के संडीला का रहने वाला था। दोनों रिश्तेदार होने के कारण एक साथ बाइक से गोसाईगंज की ओर जा रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और दोनों शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर गलत खबर फैलाने वालों पर निगरानी
पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह हादसा 'विस्फोट' नहीं बल्कि मोटरसाइकिल और पशु की टक्कर से हुई दुर्घटना है। फिर भी, सोशल मीडिया पर इस घटना को 'ब्लास्ट' के रूप में फैलाने वालों की निगरानी की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी घटना की सही जानकारी के लिए केवल पुलिस के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें। पुलिस ने इस मामले में अभियोग दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!