TRENDING TAGS :
राजभवन से शुरू हुई 'स्वास्थ्य क्रांति'! सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 50 छात्राओं को लगा एचपीवी टीका, सभी स्कूलों में टीकाकरण का निर्देश
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से 230 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत हुई।
Lucknow Raj Bhavan health campaign
Lucknow News: लखनऊ के राजभवन से बुधवार को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से 230 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत हुई। इस अभियान को लेकर शुरू हुए प्रथम चरण के दौरान आवासीय बालिका विद्यालय की 50 छात्राओं को HPV वैक्सीन दी गई।
आपको बता दें कि राजभवन में हुए इस कार्यक्रम का आयोजन समरसता सेवा संस्थान की ओर से पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 230वीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि कैंसर से बेहतर है इसकी रोकथाम और अध्यापकों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता विद्यालय स्तर पर नियमित रूप से दी जाए।
राजभवन से शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, दी गई सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी जानकारी
बुधवार को राजभवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में आवासीय बालिका विद्यालय की 50 बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन दी गई। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्हें सर्वाइकल कैंसर के खतरे और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय रहते उठाया गया कदम कई जिंदगियां बचा सकता है। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चियों का टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाए। इसके साथ ही अध्यापकों को पोषण, स्वास्थ्य और बीमारी की रोकथाम से जुड़े जरूरी विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि वे छात्राओं को इस गंभीर मुद्दे पर सही मार्गदर्शन दे सकें।
नियमित स्वास्थ्य जांच पर दिया गया जोर
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि स्त्री रोग विशेषज्ञों से समय-समय पर बच्चियों की स्वास्थ्य जांच कराई जाए, जिसमें हीमोग्लोबिन, पोषण स्तर, स्किन टेस्ट और डेंटल चेकअप शामिल हों। यदि किसी छात्रा में स्वास्थ्य समस्या पाई जाती है तो उसका समय पर उपचार होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने वैक्सीनेशन के बाद छात्राओं को नाश्ता वितरित किया और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!