TRENDING TAGS :
CM योगी के आवास के बाहर रेप पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास, गाजियाबाद पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ में ग़ाज़ियाबाद रेप पीड़िता ने मुख्यमंत्री आवास के पास आत्मदाह की कोशिश की।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में VVIP जोन के रूप में देखे जाने वाले मुख्यमंत्री आवास के पास बीते कई दिनों ने आत्मदाह करने के प्रयास से जुड़े अनेकों मामले सामने आते हैं। इन घटनाओं के बीच पुलिस सतर्कता दिखाते हुए पीड़ितों को बचा भी लेती है। इसी बीच शनिवार को इसी से जुड़ा मामला एक बार फिर सामने आया, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने आनन फानन में महिला को पकड़कर उसकी जान बचा ली। शुरुआती पूछताछ में पीड़िता ने दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई न होने का जिक्र करते हुए पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है।
गाजियाबाद से आत्मदाह करने लखनऊ आई थी पीड़िता, इंस्टाग्राम पर दी थी चेतावनी
घटना के बाद मौके पर पहुंची गौतमपल्ली थाना पुलिस पीड़िता को हिरासत में लेकर थाने ले आई और उससे पूछताछ शुरू की। बताया जाता है कि पीड़िता गाजियाबाद से राजधानी लखनऊ आई थी। पूछताछ में पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसने 24 जून को गाजियाबाद पुलिस को दुष्कर्म की तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद करीब 25 दिन बाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। लेकिन पुलिस की लापरवाही ऐसी की मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की। बताया जाता है कि पीड़िता ने आत्मदाह का कदम उठाने से पहले इंस्टाग्राम पर चेतावनी दी थी कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेगी। यह मामला पुलिस की कार्यशैली और संवेदनशील मामलों पर सुस्ती पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।
हाईकोर्ट निर्देश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
पीड़िता का कहना है कि उसने 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने लंबे समय तक घटना को नजरअंदाज करते हुए मामला दर्ज ही नहीं किया। आखिरकार कोर्ट की मदद लेने के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर करीब 25 दिन बाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बावजूद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पीड़िता का दावा है कि उसने कई बार आरोपी की लोकेशन पुलिस को बताई लेकिन कार्रवाई के बजाय मामले को टाल दिया गया।
पुलिस की लापरवाही से परेशान होकर CM आवास के बाहर पहुंची पीड़िता
गाजियाबाद पुलिस के लापरवाही भरे रवैये से परेशान होकर पीड़िता राजधानी लखनऊ पहुंची। शनिवार को उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत रही कि इस दौरान मौके पर मौजूद आत्मदाही दस्ते ने उसे समय रहते पकड़ लिया और बड़ी घटना टल गई। गौतमपल्ली पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में पीड़िता का कहना है कि न्याय न मिलने की वजह से उसने यह कदम उठाने की ठानी थी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री आवास के आसपास अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!