TRENDING TAGS :
Lucknow News: महिला ने पति पर लगाया मारपीट व चोरी का आरोप! रिलेशनशिप के बाद की थी शादी, निजी वीडियो भी की थी वायरल
Lucknow Woman Accuses Husband of Leaking Private Video Theft and Domestic Violence
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही पति पर पर्सनल वीडियो वायरल करने व ब्लैकमेलिंग करने जिस कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लखनऊ के बसंतकुंज योजना की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि उसके आरोपी पति आशू रावत ने पहले रिलेशनशिप के दौरान उसकी निजी वीडियो वायरल करने की धमकी दी और अलग होने पर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। इसके बाद जब पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत करी तो गिरफ्तारी से बचने के लिए आशू ने मंदिर में शादी कर ली लेकिन शादी के बाद भी उसने महिला के साथ मारपीट करना व प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अन्य महिलाओं से भी संबंध रखता था और घर से 40 हजार रुपये के कैश व गहने चुरा कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
5 साल का रिलेशन... सोशल मीडिया पर वायरल की तस्वीरें, शिकायत के बाद की शादी
दुबग्गा थाना क्षेत्र के बसंतकुंज योजना की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 4 से 5 साल से आशू रावत नाम के युवक के साथ रिलेशनशिप में थी। अलग होने का निर्णय लेने पर आशू ने धमकी दी कि वह उसकी निजी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा। इन्हीं धमकियों के बीच कुछ दिन बाद आरोपी आशु ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने आरोपी आशु के खिलाफ दुबग्गा थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए आशू ने मंदिर में पीड़िता के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। पीड़िता के अनुसार, शादी के बाद आरोपी करीब 4 से 5 महीने ससुराल में रहा लेकिन कोई काम नहीं करता था और अन्य महिलाओं से भी संबंध रखता था।
घर से पति ने चुराया 20 हजार कैश और चांदी, विरोध पर की मारपीट
पीड़िता का कहना है कि नौकरी पर जाने की बात कहकर आशू ने घर से 20 हजार रुपये नकद और 20 हजार की चांदी की पायल चुरा ली। विरोध करने पर उसने गाली-गलौज करते हुए धमकाना शुरू किया और बेरहमी से मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपी पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया। बताया जाता है कि 15 अक्टूबर 2024 को वह घर छोड़कर भाग गया और तब से वापस नहीं आया। महिला का कहना है कि आरोपी फिलहाल डॉ. कुलदीप के पास ढाल, दिलीप टेंट हाउस के गोदाम में रह रहा है, लेकिन उसके वहां पहुंचने पर आरोपी मौके पर नहीं मिला। नौकरी छूटने के कारण पीड़िता के पास अब आय का कोई साधन नहीं है। इंस्पेक्टर दुबग्गा का कहना है कि मामले में पीड़िता की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!