TRENDING TAGS :
शादी के 13 साल बाद भी दहेज उत्पीड़न का दबाव! तंग आकर महिला ने गोमती में लगा दी छलांग, पहचान होते ही भाई ने लगाए गंभीर आरोप
Lucknow News: लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में दहेज उत्पीड़न और घरेलू कलह से तंग आकर 32 वर्षीय शिवानी ने घैला पुल से गोमती नदी में छलांग लगाकर जान दे दी। भाई ने सास-ससुर पर गहनों और बाइक की डिमांड को लेकर लगातार प्रताड़ना का आरोप लगाया। काकोरी थाने में कई शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Lucknow Woman Suicide Thakurganj Ghaila Pul Tragedy Over Dowry Harassment
Lucknow News: लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के घैला पुल से बीते सोमवार शाम एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने महिला के शव को नदी से बाहर निकालकर उसकी पहचान जुटाने में लग गयी थी। मंगलवार को मृतका के भाई अमित ने शव की शिनाख्त करते हुए उसके सास-ससुर पर गंभीर आरोप लगाए। महिल की पहचान बाराबंकी निवासी 32 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दहेज उत्पीड़न और घरेलू कलह से आहत होकर गोमती नदी में छलांग लगा दी। अमित का कहना है कि शादी के बाद से लगातार गहनों और बाइक की मांग होती रही, विरोध करने पर बहन को प्रताड़ित किया जाता था। कई बार काकोरी थाने में शिकायत हुई, लेकिन हर बार पुलिस और स्थानीय लोगों ने समझौता करा दिया।
शादी के 13 साल बाद भी प्रताड़ित की जा रही थी महिला
मृतका के भाई अमित ने बताया कि 13 साल पहले बहन की शादी काकोरी के रहने वाले त्रिभुवन से हुई थी। तब से ही ससुरालवालों की ओर से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। सोमवार को बारिश में गेहूं भीगने की बात पर सास राजेशवरी और ससुर मैकूलाल से विवाद हुआ। विवाद से आहत शिवानी ने सात साल की बेटी लाडो और पांच साल के बेटे अभ्यांश को छोड़कर घर से निकलकर नदी में छलांग लगा दी।
आरोप- थाने में कई बार हुई शिकायत के बाद भी नहीं हुआ एक्शन
अमित ने आरोप लगाया कि शिवानी ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत काकोरी थाने में कई बार दर्ज कराई थी। लेकिन हर बार पुलिस और स्थानीय लोगों के दबाव में मामला सुलझा दिया गया। अमित का कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई होती तो बहन की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों का आरोप है कि सास-ससुर के लगातार दबाव और विवादों से परेशान होकर पति त्रिभुवन दो साल पहले सऊदी अरब मजदूरी करने चला गया था। वह हर महीने पत्नी को पैसे भेजता था लेकिन ससुरालवालों को यह भी नागवार गुजरता था। ठाकुरगंज थाना प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक मृतका के परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!