TRENDING TAGS :
मदर्स डे पर मायें बनीं स्कूल गर्ल्स , कुन्स्कप्सकोलन लखनऊ में ‘Back to School’ थीम ने रचा यादगार पल
Lucknow News: कुन्स्कप्सकोलन लखनऊ में मदर्स डे पर 'Back to School' थीम के साथ खास आयोजन हुआ, जहां माएं स्कूल ड्रेस में रैंप वॉक करती नजर आईं। बच्चों की भावनात्मक प्रस्तुतियों और मस्ती भरे गेम्स ने इस दिन को यादगार बना दिया। माँ-बच्चे का रिश्ता और गहरा हो गया।
Lucknow News: कुन्स्कप्सकोलन लखनऊ में शनिवार को कक्षा 1 और 2 के बच्चों द्वारा आयोजित मदर्स डे कार्यक्रम ने सबका दिल जीत लिया। इस साल कार्यक्रम का थीम था “Back to School”, जिसमें बच्चों की माताएं खुद स्कूल गर्ल के रूप में तैयार होकर पहुंचीं और अपने बचपन की मीठी यादों में खो गईं। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की खूबसूरत प्रस्तुतियों से हुई। नन्हे छात्रों ने अपनी मम्मियों के लिए दिल को छू लेने वाले डांस परफॉर्मेंस दिए। गीत “लुका छुपी”, “मेरी प्यारी अम्मी”, और “उंगली पकड़ के चलना” पर उनकी भावनात्मक प्रस्तुति ने माहौल को बेहद भावुक बना दिया।
इसके बाद ग्रुप सॉन्ग “My Beautiful Mommy” ने हर माँ की आंखें नम कर दीं। माँ-बच्चे के रिश्ते की गहराई हर प्रस्तुति में महसूस हुई।
जहां एक ओर बच्चों ने प्यार से मंच सजाया, वहीं माताओं के लिए भी ढेर सारे मज़ेदार गेम्स रखे गए जैसे Tap, Snatch, Grab, और Balloon Balancing। खेलों में भाग लेते हुए माँओं की मुस्कान और उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा – 'स्कूल गर्ल रैंप वॉक', जिसमें माताओं ने स्कूल ड्रेस पहनकर मंच पर वॉक किया और सबको हैरान कर दिया। मम्मियाँ बालों में रिबन, दो चोटियाँ और स्कूल बैग के साथ जब मंच पर उतरीं तो सभी तालियों की गूंज से माहौल गूंज उठा।
इस सुंदर आयोजन में मौजूद रहीं – हेड ऑफ स्कूल सुश्री मधुलिका, अकादमिक कोऑर्डिनेटर सुश्री रिज़वान, ग्रेड लीड सुश्री सना, और अर्ली इयर्स विंग की सभी शिक्षिकाएं, जिनके प्रयासों से यह आयोजन इतना खास बन पाया। इस मौके ने सभी माताओं को न सिर्फ अपने बचपन की याद दिलाई, बल्कि अपने बच्चों के साथ एक खूबसूरत नया अनुभव भी दिया। कुन्स्कप्सकोलन लखनऊ ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि स्कूल केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि भावनाओं और रिश्तों का सुंदर संगम भी होता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!