TRENDING TAGS :
राष्ट्रीय खेल दिवस पर योगी का खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा: हर मंडल में स्पोर्ट्स कॉलेज और स्टेडियम
UP News: राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम योगी ने हॉकी स्टिक घुमाकर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी।
Yogi Adityanath (Photo: Newstrack)
Uttar Pradesh News: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के विजयंत खंड स्थित गोमतीनगर हॉकी स्टेडियम में हॉकी स्टिक घुमाकर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी। इस विशेष अवसर पर सीएम योगी ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया और हाल ही में चयनित सहायक कोचों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश की हर कमिश्नरी में एक स्पोर्ट्स कॉलेज खोला जाएगा। साथ ही, प्रत्येक जिले में एक स्टेडियम और विकासखंड स्तर पर मिनी स्टेडियम की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें ओलंपिक खिलाड़ियों को भी कोच के रूप में शामिल किया जाएगा।
खिलाड़ी की तरह अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए: योगी
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जबकि खिलाड़ियों ने दमदार हॉकी प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि अनुशासन और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर नागरिक को एक खिलाड़ी की तरह अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
सीएम ने 88 मेडल विजेता खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों में हो रहे बदलावों का उल्लेख करते हुए कहा कि नई खेल नीति के तहत युवाओं को मंच, सुविधाएं और मार्गदर्शन देने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री ने 88 मेडल विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि दी और सहायक प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!