TRENDING TAGS :
एनएचएम कर्मियों ने वेतन न मिलने पर प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
Lucknow News: NHM कर्मचारी संघ ने डिप्टी सीएम और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र भेजकर अगस्त माह के वेतन भुगतान न करने पर 24 को प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।
Lucknow News: संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र. ने प्रदेश के डिप्टी सीएम और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री को पत्र भेजकर अगस्त माह के वेतन भुगतान की मांग की है। संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश कुमार उपाध्याय ने चेतावनी दी है कि प्रदेश भर के एनएचएम संविदा कार्मिक मंडलायुक्त, अपर निदेशक के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर वृहद स्तर पर विरोध दर्ज कराएंगे।
योगेश उपाध्याय ने बताया कि एनएचएम संविदा कार्मिक प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, जो दिन रात स्वास्थ्य सेवाओं को जनमानस तक पहुंचाने में अग्रिम पंक्ति पर कार्य कर रहे हैं। हाल ही में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम को सफल बनाने में भी कार्मिकों ने दिन रात योगदान दिया है। योगेश ने कहा कि संविदा कार्मिकों का जीवन यापन मासिक वेतन पर निर्भर है। समय पर वेतन न मिलने से परिवार भरण पोषण, बच्चों की शिक्षा, मकान किराया, बिजली बिल तथा दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति गंभीर संकट में पड़ रही है। वर्तमान त्यौहार के समय में यह समस्या और भी विकट हो गई है, जिससे कार्मिकों का मनोबल प्रभावित हो रहा है। संघ ने डिप्टी सीएम से मांग की है कि अगस्त माह का लंबित वेतन तत्काल जारी कराया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में अगर अस्पतालों में किसी भी प्रकार की समस्या होती है,तो इसकी जिम्मेदारी खुद सरकार और प्रशासन की होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!