लखनऊ में चेन स्नेचिंग करने वाला शातिर लुटेरा हुआ गिरफ्तार, टूटी चैन व बाइक बरामद

Hemendra Tripathi
Published on: 29 Aug 2025 8:24 PM IST
Lucknow news
X

Notorious Chain Snatcher Arrested in Lucknow Stolen Gold Chains and Bike Recovered

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में तेजी से बढ़ रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं को लेकर लखनऊ पुलिस बेहद गंभीरता से होती हुई नजर आ रही है। जिसके चलते शहर के अलग अलग थानों की पुलिस ऐसे शातिर स्नेचरों की गिरफ्तारी तेजी के साथ कर रही है। इसी बीच लखनऊ पुलिस की क्राइम/सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) और थाना अलीगंज पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने एक ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो अलीगंज और विकासनगर इलाके में दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी की पहचान 24 वर्षीय विशाल कुमार के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से दो टूटी हुई पीली धातु की चेन और घटना में प्रयुक्त नीले रंग की होंडा लियो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दोनों थाना क्षेत्रों में आठ से अधिक चेन स्नैचिंग की वारदातें कबूल कीं।

लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा शातिर चेन स्नेचर

शुक्रवार को लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदातों पर लगाम कसने के लिए क्राइम व सर्विलांस टीम (DCP उत्तरी) और थाना अलीगंज पुलिस सक्रिय थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि केंद्रीय विद्यालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हुआ है। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर दबिश दी, जहां नीले रंग की होंडा लियो बाइक लिए खड़े युवक को घेराबंदी करके पकड़ा गया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार हुआ विशाल नाम का युवक थाना गाजीपुर क्षेत्र के इंदिरानगर स्थित सर्वोदय नगर का रहने वाला है।

शातिर स्नेचर में पूछताछ में कबूली स्नेचिंग की वारदातें

पूछताछ में शातिर स्नेचर ने बताया कि उसने बीते 25 अगस्त को अलीगंज में और इससे पहले विकासनगर इलाके में भी महिलाओं से चेन छीनी थी। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने दोनों क्षेत्रों में मिलाकर आठ से अधिक चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी के पास से दो टूटी हुई पीली धातु की चेन और वारदात में प्रयुक्त नीले रंग की होंडा लियो मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या वह किसी बड़े गिरोह से जुड़ा है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!