दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में पीजीआई के 15 प्रोफेसर्स का नाम हुआ शामिल

Lucknow News: अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा यह रैंकिंग दी गयी है। जिसमें पीजीआई को एक नया आयाम दिया है ।

Shubham Pratap Singh
Published on: 20 Sept 2025 7:43 PM IST
दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में पीजीआई के 15 प्रोफेसर्स का नाम हुआ शामिल
X

(File Image)

Lucknow News: 20 सितंबर को कैलिफ़ोर्निया अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा दी गई रैंकिंग में राजधानी के संजय गांधी पीजीआई के 15 प्रोफेसर्स को दुनिया के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है। जोकि मरीजों की देखभाल के साथ चिकित्सा शोध के क्षेत्र में अच्छे काम करने से मिला है। आपको बता दें की वर्ष स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी विश्व के 2 प्रतिशत शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी करती है, इसमें हर क्षेत्र के शोधकर्ताओं को शामिल किया गया है। यह सूची करियर डेटा के साथ-साथ वर्ष 2024 में वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध कार्यों के आकलन पर आधारित होती है।



पीजीआई निदेशक बोले हमारा प्रयास है की हम और अच्छा काम कर सकें

निदेशक प्रो.राधा कृष्ण धीमन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गयी विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में पीजीआई के 15 प्रोफेसर्स के नाम है। यह सिर्फ पीजीआई ही नही बल्कि भारत और उत्तर प्रदेश दोनों के लिए गर्व की बात है। सभी जान​ते हैं की पीजीआई में मरीजों के इलाज की प्रक्रिया में किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जाती है। मरीज को अच्छा इलाज और उसके इलाज के दौरान कुछ बिंदुओं पर शोध करके उसकी समस्या का कारण जानने की पूरी कोशिश की जाती है। इससे मरीज को अच्छा इलाज तो मिलता ही है, साथ ही हमें आगे चलके गंभीर बीमारी वाले मरीजों के इलाज के लिए क्या प्रक्रिया अपनानी है इसका भी पता लगता है। जिससे भविष्य में हम मरीजों के इलाज में और अच्छी प्रक्रिया अपना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन दो पर्सेंट चयनित प्रोफेसर्स में मुझे भी शामिल किया गया है मुझे इसकी खुशी है। इसके साथ ही उनका कहना था कि आज संस्थान के प्रोफेसर्स शोध में लगातार नया आयाम और पहचान बना रहे हैं। संस्थान के चिकिसको द्वारा जिस तरह से काफी संख्या में गुणवत्तापूर्ण शोध पत्र प्रकाशित किए जा रहे है, एक डायरेक्टर के रुप में मेरे लिए काफी संतोष की बात है। हालांकि हम और बेहतर काम कर पाएं इसका पूरा प्रयास कर रहे हैं।उम्मीद करता हूं कि संस्थान के इन प्रोफेसर्स से दूसरे अन्य युवा प्रोफेसर और छात्र भी प्रेरणा लेंगे और भविष्य में हम इससे भी बेहतर करेंगे।


इन चिकित्सकों के कारण बढ़ा संस्थान का गौरव

संजय गांधी पीजीआई के डायरेक्टर और हेपटोलॉजी विभाग के प्रोफेसर राधा के धीमन, मेडिकल जेनेटिक्स के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बलराज मित्तल, यूरोलॉजी के सेवानिवृत्त प्रोफेसर रमा देवी मित्तल, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राकेश अग्रवाल, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अमिता अग्रवाल , गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उदय चंद्र घोषाल, न्यूरोलॉजी की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जयंती कालिता, एंडोक्राइन एंड ब्रेस्ट सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, पीडियाट्रिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर उज्जल पोद्दार, और प्रोफेसर अंशु श्रीवास्तव, नेफ्रोलॉजी के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नारायण प्रसाद, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के प्रोफेसर मोहन गुर्जर, बायोस्टैटिस्टिक्स एंड हेल्थ इंफॉर्मेटिक्स के एडिशनल प्रोफेसर डॉ प्रभाकर मिश्रा, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी के एडीशनल प्रोफेसर डॉ दुर्गा प्रसन्ना मिश्रा और एंडोक्रिनोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर प्रोफेसर डॉ.रोहित सिन्हा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!