TRENDING TAGS :
PM मोदी को गाली... लखनऊ में छिड़ा बवाल! हिन्दू संगठन ने राहुल गांधी के खिलाफ किया प्रदर्शन
राजनीतिक बयानबाजी के बीच अब ये विवाद लखनऊ तक पहुंच गया है।
PM Modi insult controversy, Lucknow (PHOTO: Newstrack)
PM Modi insult controversy, Lucknow: आगामी चुनाव से पहले महागठबंधन दलों की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के दरभंगा में एक कांग्रेस नेता के मंच से प्रधानमंत्री मोदी का अपशब्द कहने का मामला लगातार सियासी गलियारों में तूल पकड़ता जा रहा है। राजनीतिक बयानबाजी के बीच अब ये विवाद लखनऊ तक पहुंच गया है। गुरुवार को लखनऊ के हजरगंज स्थित GPO पर हिंदू संगठन की ओर से राहुल गांधी के खिलाफ इन मामले में हाथों में पोस्टर लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया।
हिंदू सुरक्षा सेवा संघ की ओर से किए गए इस प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठते हुए राहुल गांधी से इस मामले में माफी मांगने की मांग की है। संगठन से जुड़े अरुण शुक्ला ने कहा कि यह हड़ताल केवल एक व्यक्ति की माँ के लिए नहीं, बल्कि 'हर उस माँ के सम्मान' की लड़ाई है, जिसे राजनीति के नाम पर अपमानित किया जा रहा है।
कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर लेकर की नारेबाजी
हिंदू सुरक्षा सेवा संघ से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हजरगंज स्थित GPO यानी गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी द्वारा माफी मांगने तक भूख हड़ताल करने का आवाह्न किया। इस दौरान संगठन से जुड़े अनेकों कार्यकर्ता हाथों में 'मां के सम्मान में बेटा है मैदान में' व 'राहुल गांधी माफी मांगो' के पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं हाथों में प्रधानमंत्री मोदी की उनकी मां के साथ वाली तस्वीर भी लिए नजर आए। अरुण शुक्ला ने कहा कि हाल ही में कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग हुआ है, जो न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता का अपमान करते हैं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक मर्यादाओं और मानवीय मूल्यों को भी चोट पहुँचाते हैं। इस घटना से मेरा मन अत्यंत व्यथित हुआ है। माँ किसी पद, दल, या व्यक्ति की पहचान नहीं होती है। माँ... सिर्फ माँ होती है।
हिंदू संगठन ने इस मामले पर खुलकर समर्थन करने की रखी मांग
संगठन से जुड़े अरुण शुक्ला ने कहा कि राजनीति में असहमति हो सकती है, आलोचना हो सकती है परंतु माँ पर टिप्पणी करना निंदनीय' ही नहीं, अक्षम्य अपराध भी है। अरुण शुक्ला में इस मामले पर खुलकर समर्थन करने की मांग करते हुए कहा कि इस भूख हड़ताल में यथासंभव अपनी सांकेतिक या शारीरिक उपस्थिति दर्ज कराएं। उन्होंने सभी से मांग करते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से यह मांग करें कि राहुल गांधी तुरंत माफी मांगे, जिससे समाज में एक सशक्त संदेश जाए कि हम भारतीय माँ के अपमान को कभी सहन नहीं करेंगे। यह लड़ाई राजनीति की नहीं, 'संस्कारों की है। यह अनशन विरोध का माध्यम नहीं, सम्मान का संकल्प है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!