कांग्रेस कार्यालय में पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर होगा चिकित्सा शिविर का आयोजन, रक्तदान करेंगे कार्यकर्ता

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ. जियाराम वर्मा ने जानकारी दी है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 19 Aug 2025 10:50 PM IST
कांग्रेस कार्यालय में पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर होगा चिकित्सा शिविर का आयोजन, रक्तदान करेंगे कार्यकर्ता
X

कांग्रेस कार्यालय में पूर्व पीएम Rajiv Gandhi की जयंती पर होगा चिकित्सा शिविर का आयोजन   (photo: Newstrack.com)

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कका चिकित्सा प्रकोष्ठ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती (सद्भावना दिवस) के अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगा। यह शिविर 20 अगस्त 2025 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लखनऊ कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डॉ. जियाराम वर्मा ने जानकारी दी है।

रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

डॉ. जियाराम वर्मा ने बताया कि शिविर में गरीब, मजदूर, किसान, महिलाएं और बच्चों सहित जरूरतमंदों को डॉक्टरों द्वारा परामर्श और दवाएं दी जाएंगी। इस शिविर में लगभग 20 से 25 विशेषज्ञ डॉक्टर शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। एलोपैथी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी जैसी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। जहां पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करेंगे। इस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी और प्रवक्ता डॉ. सुधा मिश्रा भी मौजूद रही।


स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को घेरा

डॉ. बेग ने वर्तमान सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में पूरी तरह विफल है। उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की कमी के कारण मंत्री और विधायक अपनी जान गंवा बैठे थे और आम जनता की अनगिनत मौतें हुई थीं। उन्होंने बिजनौर जिला अस्पताल में हुई एक घटना का उदाहरण देकर बताया कि बिजली जाने के बाद मरीज की डायलिसिस रुकने से मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि ये सभी उदाहरण दर्शाते हैं कि प्रदेश में स्वास्थ्य के नाम पर सरकार के दावे खोखले हैं।

चिकित्सा प्रकोष्ठ की आगामी योजनाएं

डॉ. आजाद बेग ने बताया कि कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ दूर के गांवों और बस्तियों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएगा। जहां सरकार विफल हो रही है। प्रदेश भर में कांग्रेस संगठन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टरों के हितों की रक्षा के लिए काम करेगा, जिसमें बेहतर कार्यस्थल, सुरक्षा, उचित वेतन और प्रशिक्षण के अवसर सुनिश्चित कराना शामिल है। इसके अलावा प्रकोष्ठ नागरिकों, खासकर कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सुलभ और किफायती चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने पर भी जोर देगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!