TRENDING TAGS :
Lucknow News: सहारा ग्रुप पर लखनऊ में बड़ा एक्शन! 17.91 करोड़ की रिकवरी के लिए शहर में सहारा के 2 भवन सील
Lucknow News: लखनऊ में सहारा ग्रुप की मुश्किलें बढ़ीं, जिला प्रशासन ने 17.91 करोड़ की रिकवरी को लेकर अलीगंज स्थित सहारा भवन-1 और भवन-2 को सील किया। यह कार्रवाई रेरा, कोर्ट और श्रम न्यायालय की RC के अनुपालन में की गई है। सूत्रों के अनुसार, आगे अन्य संपत्तियों पर भी कुर्की या नीलामी हो सकती है।
Sahara Bhawan Seized in Lucknow Over 17.91 Cr Recovery Dues
Lucknow News: लखनऊ में सहारा ग्रुप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। लखनऊ जिला प्रशासन ने शनिवार को बड़ा कदम उठाते हुए सहारा प्राइम सिटी और सहारा क्रेडिट पर करीब 17.91 करोड़ रुपए की रिकवरी के सिलसिले में अलीगंज स्थित सहारा भवन-1 और भवन-2 को सील कर दिया। कार्रवाई डीएम विशाख जी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी (सदर) की अगुआई में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। अधिकारियों ने साफ किया कि यह कार्रवाई रेरा, न्यायालय और श्रम न्यायालय से जारी RC के अनुपालन में की गई है। सहारा समूह को कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी राशि जमा न करने पर यह कठोर कदम उठाया गया है।
रेरा और अदालतों की RC के आधार पर हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई के तहत सहारा प्राइम सिटी पर 9.14 करोड़, सहारा क्रेडिट पर न्यायालय देय 4.58 करोड़, और श्रम अदालत से जुड़ी 3.19 करोड़ रुपए की बकाया RC दर्ज है। कुल मिलाकर 17.91 करोड़ रुपए की वसूली को लेकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है। प्रशासन ने यह भी साफ किया कि आगे और भी संपत्तियों पर कुर्की या नीलामी की कार्यवाही की जा सकती है।
अलीगंज स्थित सहारा भवन-1 और 2 हुआ सील
कपूरथला कॉम्प्लेक्स स्थित सहारा भवन-1 और भवन-2 को सील करने की कार्यवाही के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। यह कार्यवाही सुबह से ही शुरू हो गई थी और दोपहर तक भवन पूरी तरह सीज कर दिए गए। रेरा, कोर्ट और श्रम न्यायालय की ओर से जारी RC के अनुपालन में यह प्रशासनिक सख्ती दिखाई गई।
जानिए! कितनी-कितनी रकम बकाया?
1. सहारा प्राइम सिटी- 9.14 करोड़
2. सहारा क्रेडिट- 4.58 करोड़ (न्यायालय देय)
3. श्रम देय 3.19 करोड़
4. कुल बकाया 17.91 करोड़
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!