Lucknow: यूपी बीजेपी का 25 दिवसीय 'आत्मनिर्भर स्वदेशी अभियान' शुरू, लोकल फॉर वोकल को मिलेगा बढ़ावा

Lucknow News: यूपी बीजेपी ने आत्मनिर्भर स्वदेशी अभियान की शुरुआत की, जो 25 दिन तक चलेगा। इसका उद्देश्य 'लोकल फॉर वोकल' को बढ़ावा देकर हर घर तक स्वदेशी उत्पादों का संदेश पहुँचाना है।

Hemendra Tripathi
Published on: 29 Sept 2025 2:18 PM IST
Lucknow: यूपी बीजेपी का 25 दिवसीय आत्मनिर्भर स्वदेशी अभियान शुरू, लोकल फॉर वोकल को मिलेगा बढ़ावा
X

Lucknow News ( Photo- Newstrack) 

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आत्मनिर्भर स्वदेशी अभियान की औपचारिक शुरुआत की। यह अभियान दीनदयाल उपाध्याय जयंती से शुरू होकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जयंती तक यानी 25 दिन चलेगा। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल के संदेश को हर घर तक पहुँचाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार नहीं, बल्कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने की पहल है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत आज दवा, कृषि, मोबाइल, रक्षा और घरेलू वस्तुओं में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चुका है और 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य इसी सोच से पूरा होगा।

आत्मनिर्भर भारत ही असली शक्ति : भूपेंद्र चौधरी

प्रेस वार्ता में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत ही देश की असली शक्ति है। भारत आज दवा उद्योग से लेकर कृषि, मोबाइल निर्माण और रक्षा क्षेत्र तक कई क्षेत्रों में तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने एक स्टार्टअप नेशन के रूप में उभरा है। महिलाओं की भागीदारी भी इस अभियान का अहम हिस्सा है। चौधरी ने कहा कि हर घर तक यह संदेश पहुँचे कि जो खरीदे, वह भारत में बना हुआ हो। दुकानों के बाहर भी प्रेरणा स्वरूप ‘स्वदेशी अपनाएं’ का संदेश लगाया जाना चाहिए।


लोकल फॉर वोकल और स्वदेशी पर जोर

बीजेपी नेता ने कहा कि 'लोकल फॉर वोकल' को जनता पहले ही बड़े पैमाने पर अपना चुकी है और अब पार्टी हर घर तक पहुँचकर प्रचार अभियान चलाएगी। उनका कहना था कि भारत आज वैश्विक सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बन चुका है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने दोहराया कि यह अभियान विदेशी वस्तुओं का विरोध नहीं बल्कि देशी उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल है। उन्होंने यह भी बताया कि अहमदाबाद से मुंबई तक हाई स्पीड ट्रेन पर तेजी से काम चल रहा है और भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।


कानून-व्यवस्था पर विपक्ष पर निशाना

प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में कानून-व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बेहतर कानून व्यवस्था के वादे पर खरी उतरी है। कोई भी अराजकता करेगा तो कार्रवाई होगी। भूपेंद्र चौधरी ने पुरानी सरकारों पर आरोप लगाया कि उनके शासन में दंगे होते थे और वे दंगाइयों के साथ खड़ी रहती थीं। उन्होंने कहा कि उस समय प्रदेश दंगाइयों के हवाले कर दिया गया था लेकिन अब बीजेपी सरकार में ऐसी अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि आत्मनिर्भर भारत और मजबूत शासन व्यवस्था के साथ ही 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा होगा।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!