लखनऊ में आज तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी देंगी परफॉर्मेंस, इकाना में होगा यूपी टी20 लीग का आगाज

UP T20 League: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज शाम यूपी टी20 लीग 2025 का शानदार आगाज होगा। उद्घाटन समारोह में तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और सुनिधि चौहान की परफॉर्मेंस होगी।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 17 Aug 2025 11:52 AM IST
लखनऊ में आज तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी देंगी परफॉर्मेंस, इकाना में होगा यूपी टी20 लीग का आगाज
X

Tamannaah Bhatia and Disha Patani 

UP T20 League: यूपी टी-20 लीग के तीसरे सीजन का रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शानदार आगाज होने जा रहा है। शाम 5 बजे से शुरू होने वाले भव्य उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे जलवा बिखेरेंगे। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और सिंगर सुनिधि चौहान की परफॉर्मेंस शाम 5:00 बजे से होगी। वहीं पहला मैच शाम 7:30 बजे से मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच खेला जाएगा।

तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी

उत्तर प्रदेश टी20 लीग का रविवार को लखनऊ इकाना स्टेडियम में शानदार आगाज होगा। शाम 5:00 बजे शुरू होने वाले उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और दिशा पाटनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। इनके अलावा लोकप्रिय गायिका सुनिधि चौहान मधुर आवाज का जादू बिखेरेंगी। वहीं बॉलीवुड फिल्म 'परम सुंदरी' की स्टार कास्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर मौजूदगी दर्ज कराएंगे। बता दे इकाना स्टेडियम प्रतिष्ठित लीग की लगातार दूसरे साल मेजबानी कर रहा है।

टी20 लीग में होगें कुल 34 मैच

इस साल भी टी20 लीग में कुल छह टीमें मेरठ मेवरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्रास, गोरखपुर लायंस, नोएडा सुपर किंग्स और लखनऊ फाल्कन्स के बीच जोरदार मुकाबला होगा। ये टीमें 34 मैचों के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। जिसमें लीग मैच क्वालीफायर और फाइनल शामिल हैं। इस लीग का पहला मैच शाम 7:30 बजे से पिछले साल की चैंपियन मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपर स्टार्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला इकाना स्टेडियम में लाइव देख सकते हैं।

ओपनिंग सेरेमनी के लिए टिकट

इसके अलावा सोनी लिव और सोनी स्पोर्ट्स 3 पर सीधा प्रसारण देख सकते हैं। ओपनिंग सेरेमनी के लिए टिकट बुक माय शो पर 500 से 1200 तक की कीमत में उपलब्ध हैं। जबकि लीग मैचों के टिकट मुफ्त हैं। टी20 लीग में गोरखपुर लायंस के तेज़ गेंदबाज यश दयाल खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने ऊपर लगे रेप के आरोपों के बाद लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है। इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने घर ले जाती है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!