TRENDING TAGS :
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत हुआ ‘WEE सूचकांक’
Lucknow News: मंगलवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महिला आर्थिक सशक्तिकरण सूचकांक (WEE Index) की प्रस्तुति की गई। यह सूचकांक योजना विभाग द्वारा उदयती फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया गया है।
Lucknow News
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महिला आर्थिक सशक्तिकरण सूचकांक (WEE Index) की प्रस्तुति की गई। यह सूचकांक योजना विभाग द्वारा उदयती फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य यह आकलन करना है कि राज्य की योजनाओं और कार्यक्रमों से महिलाओं को कितना वास्तविक लाभ प्राप्त हो रहा है, और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने इस पहल को "नारी गरिमा और आत्मनिर्भरता की दिशा में उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक कदम" बताया। उन्होंने निर्देश दिए कि WEE सूचकांक को मुख्यमंत्री नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाए और सभी विभाग इसे नीति निर्माण व निगरानी के आधार के रूप में अपनाएं।
सूचकांक में पाँच प्रमुख घटक
WEE सूचकांक के तहत सभी 75 जनपदों का मूल्यांकन निम्नलिखित पाँच क्षेत्रों के आधार पर किया गया:
उद्यमिता
रोजगार
शिक्षा और कौशल विकास
आजीविका
सुरक्षा और आवागमन सुविधाएं
यह सूचकांक यह दर्शाता है कि कौन-से जिले महिला कल्याण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में आगे हैं और कहां विशेष प्रयासों की आवश्यकता है।
शीर्ष और पिछड़े जिले
लखनऊ, कानपुर नगर और वाराणसी जैसे जिले महिला सशक्तिकरण में अग्रणी रहे हैं।वहीं, श्रावस्ती, संभल, महोबा, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में महिलाओं की भागीदारी अपेक्षाकृत कम रही, जहां विशेष सुधारात्मक प्रयासों की आवश्यकता बताई गई।
ODOP योजना में महिलाओं को मिलेगा विशेष लाभ
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ODOP मार्जिन मनी योजना के अंतर्गत महिलाओं को लाभान्वित करने हेतु बांदा, जालौन, जौनपुर, महोबा, श्रावस्ती और सीतापुर सहित सभी जनपदों में विशेष अभियान चलाया जाए।
महिलाओं की भर्ती और प्रशिक्षण को मिलेगा बढ़ावा
होमगार्ड और शिक्षक भर्ती में महिलाओं को पुलिस भर्ती की तर्ज पर वरीयता देने के निर्देश।तकनीकी संस्थानों, कौशल विकास केंद्रों और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु विशेष कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।प्रशिक्षण से वंचित महिलाओं को दोबारा जोड़ने हेतु प्रत्येक जिले में ‘पुनः नामांकन इकाई’ स्थापित की जाएगी।
महिलाओं को मिलेगा स्वास्थ्य और परिवहन क्षेत्र में अवसर:
पैरामेडिकल संस्थानों की स्थापना द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य और सेवाक्षेत्र में आगे बढ़ाने की योजना।सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु ड्राइवर और कंडक्टर की भूमिका में उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री का संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सूचकांक केवल एक रिपोर्ट न होकर नीति निर्धारण का आधार बने। सभी विभागों को समयबद्ध रूप से लक्ष्यों की पूर्ति करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा:“यदि उत्तर प्रदेश की महिलाएं योजनाओं की मूल शक्ति बनेंगी, तभी समाज और राज्य की समग्र प्रगति संभव है।”
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge