Lucknow news: भांजे के प्यार में पागल पत्नी ने कराई थी रेलवे कर्मचारी की हत्या, नाले में फिकवाया शव, लखनऊ पुलिस ने किया खुलासा

Hemendra Tripathi
Published on: 4 Jun 2025 9:06 PM IST
Lucknow News
X

wife along with her lover nephew murdered her husband in Banthra area Lucknow police arrested them

Lucknow News: लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में बीते 24 मई की रात सिद्धि प्रसाद नाम के एक रेलवे कर्मचारी का शव उसके घर के पीछे बने नाले में पड़ा मिला था। इस मामले में मृतक की पत्नी मंजू देवी ने थाने में तहरीर देते हुआ मुकदमा दर्ज कराया। इस प्रकरण में डीसीपी दक्षिणी की टीम व थाना बंथरा पुलिस टीम ने बुधवार को बड़ा खुलासा किया, जिसके पीछे की कहानी जानकार हर कोई हैरान हो गया। पुलिस ने सिद्धि प्रसाद की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी मंजू देवी और उसके भांजे आकाश वर्मा उर्फ लकी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद किया है।

भांजे के साथ मिलकर बनाया पति की हत्या का प्लान

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त आकाश वर्मा उर्फ लकी से हुई पूछताछ में पता चला कि मृतक रेलवे कर्मचारी सिद्धी उसके मामा लगते थे इसलिए उनके घर इसका आना जाना था। इसी बीच सिद्धी की पत्नी मंजू देवी से अभियुक्त आकाश का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और फोन पर अक्सर बात होने लगी। बताया जाता है कि मंजू देवी अपने पति सिद्धी प्रसाद के नशे व अय्याशी से बहुत परेशान थी। वह अपना सारा पैसा जुआ व अय्याशी में खर्च कर देता था। सिद्धि प्रसाद बच्चों की फीस भी नहीं भरता था और न ही खर्चा देता था, जिससे दोनों पति पत्नी में अक्सर लडाई-झगड़ा होता था। मृतक की पत्नी ने आकाश वर्मा को बताया कि वह अपने पति से बहुत परेशान है, जिसके बाद इन दोनों ने मिलकर सिद्धि प्रसाद की हत्या का प्लान बनाया।

भांजे के दोस्त को भी 40 हजार में प्लान में किया शामिल, समय देखकर करा दी हत्या

इस प्लान में आकाश के गोंडा के रहने वाले संजय कश्यप नाम के दोस्त को भी शामिल किया गया। संजय को 40 हजार रूपये देने की बात कहकर सिद्धी प्रसाद की हत्या के लिए राजी किया और एडवांस में आकाश ने संजय को 5 हजार रूपये मंजू देवी से लेकर दिये थे। बकाया पैसा हत्या होने के बाद देने को कहा था। 24 मई की रात परिवार के सभी लोगों के शादी में चले जाने के बाद अभियुक्ता यानी मृतक की पत्नी ने अपने मोबाइल से अभियुक्त आकाश वर्मा उर्फ लकी से सम्पर्क कर मृतक की हत्या के लिए सही समय बताते हुए घर बुलाया, जिसके बाद आकाश वर्मा उर्फ लकी व संजय कश्यप ने सिद्धी प्रसाद की घर में ही रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी।

हत्या के बाद घर के पीछे बने नाले में फेंका शव

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को घर के पीछे बने तालाब के सूखे गड्डे में फेक दिया। इतना ही नहीं, मौके पर लोहे के रॉड से मृतक सिद्धि प्रसाद के सिर के पीछे आकाश वर्मा उर्फ लकी ने जोर से मारा ताकि वह जिन्दा न बच सके। घटना को अंजाम देने के बाद मृतक सिद्धि प्रसाद के कपड़े, चप्पल व मोबाइल भी उसके शव के पास रख दिया। पुलिस टीम ने बताया कि अभियुक्त आकाश वर्मा उर्फ लकी की निशादेही पर आलाकत्ल लोहे का एक पाइप और एक रस्सी बरामद हुई है। अभियुक्त आकाश वर्मा एवं अभियुक्ता मंजू देवी के मध्य प्रेमप्रसंग था, जिसके कारण दोनों ने मिल कर मृतक की हत्या करने की योजना बनाई थी और फिर उस योजना को अंजाम दिया।

1 / 3
Your Score0/ 3
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!