Lucknow News: 'शराब पीकर साथ छोड़कर भागे दोस्त... वापस आए तो लहूलुहान हालत में मिला साथी', मौत के बाद हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस

Lucknow News: मृतक के बड़े भाई ने बताया कि देर रात सुमित के साथियों ने फोन पर बताया कि अज्ञात हमलावरों ने सुमित पर हमला किया है, जिससे लहूलुहान हालत में वह शहीद पथ के पास पड़ा हुआ है। सुमित के सिर में गंभीर चोट आई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 21 May 2025 6:01 PM IST (Updated on: 21 May 2025 9:56 PM IST)
Lucknow News
X

लखनऊ में युवक की हत्या  (photo: social media )

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित वृन्दावन योजना के रहने वाले युवक पर अज्ञात हमलावरों द्वारा बेरहमी से मारपीट करके लहूलुहान करने का मामला सामने आया। घायल युवक की इलाज के दौरान लखनऊ कमांड हॉस्पिटल में मौत हो गयी। मृतक युवक के पिता आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी हैं। मृतक के बड़े भाई की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। बताया जाता है कि जिस स्थान पर युवक पर जानलेवा हमला हुआ, वहां पर युवक अपने 3 साथियों के साथ पार्टी करने गया था। घटना के दौरान उसका कोई भी साथी मौके पर मौजूद नहीं था।

साथियों के साथ घर से निकला था युवक

मिली जानकारी के अनुसार, वृन्दावन योजना का रहने वाला सुमित कुमार सिंह ट्रांसपोर्ट का काम करता था, उसके कई डाले शहर में चलते थे। बीते 18 मई की देर रात युवक घर से अपने ट्रांसपोर्ट का ही काम करने वाले 3 दोस्तों के साथ जरूरी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था। मनोज के दोस्तों ने देर रात सूचना दी कि सभी साथियों ने शहीद पथ के नजदीक न्यू गडौरा पुल पर बैठकर शराब पी थी। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि देर रात सुमित के साथियों ने फोन पर बताया कि अज्ञात हमलावरों ने सुमित पर हमला किया है, जिससे लहूलुहान हालत में वह शहीद पथ के पास पड़ा हुआ है। सुमित के सिर में गंभीर चोट आई है।

शराब पार्टी के दौरान युवक को अकेला छोड़कर निकल गए थे दोस्त

परिजनों की ओर से हुई पूछताछ में मृतक सुमित के दोस्तों ने बताया कि उन सभी ने मिलकर साथ में शराब पी थी, तभी जरूरी काम आने की बात कहकर सभी साथी सुमित की बाइक लेकर कुछ देर में आने की बात कहकर मौके से निकल गए। उस दौरान सुमित वहां अकेला था। दोस्तों का कहना है कि कुछ देर बाद जब वे वापस आए तो सुमित उन्हें वहां नहीं मिला। आसपास नजर दौड़ाई तो खून से लथपथ हालत में वह सड़क किनारे पड़ा था। सुमित के सिर्फ में किसी भारी चीज से मारने के निशान थे, जिससे उसका सिर फट गया था।

लोकबंधु अस्पताल में लगे टाके, अचानक तबियत बिगड़ने के बाद हुई मौत

सुमित के बड़े भाई अमित कुमार सिंह ने बताया कि सुमित के घायल होने की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और दोस्तों की मदद से सुमित को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुमित के सिर में टांके लगाकर उसका इलाज शुरू किया गया। बताया जाता है कि उस वक्त सुमित की हालत सामान्य थी लेकिन नशे में होने की वजह से वह कुक्ज भी बताने की स्थिति में नहीं था। देर रात अचानक से फिर सुमित की तबियत खराब होना शुरू हो गई, जिसके बाद सुमित को देर रात ही SGPGI ले गए और फिर मेदांता में भर्ती कराया गया। मेदांता के डॉक्टरों ने हालात गंभीर बताई, जिसके बाद उसे लखनऊ के कमांड हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गयी। इस मामले में आशियाना इंस्पेक्टर का कहना है कि परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के साथियों के साथ पूछताछ की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम इस घटना की जनता से जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story