Lucknow News: वाहनों की सर्विसिंग के लिए लखनऊ में पहली 24x7 भारतबेंज वर्कशॉप: 60,000 वर्ग फुट में फैली अत्याधुनिक सुविधा, क्या-क्या मिलेंगी सेवाएं

लखनऊ और आस-पास के जिलों में बस ऑपरेटरों की जरूरतों को भी पूरा करेगा। इस नई वर्कशॉप के साथ पीपीएस मोटर्स ने अपने भारतबेंज नेटवर्क को और मजबूत किया है।

Virat Sharma
Published on: 18 May 2025 6:16 PM IST
Lucknow News
X

Photo-Social Media

Lucknow Today News: भारत के प्रमुख ऑटोमोबाइल रिटेल समूहों में से एक पीपीएस मोटर्स ने राजधानी लखनऊ में राज्य की सबसे बड़ी और पहली दिन-रात संचालित भारतबेंज वर्कशॉप शुरू करने वाला है। यह नई सुविधा डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स के सहयोग से शुरू की गई है।

बता दें कि यह वर्कशॉप लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर स्थित बंथरा, जुनबगंज में रणनीतिक रूप से स्थापित की गई है। लगभग 60,000 वर्ग फुट में फैली यह अत्याधुनिक सुविधा क्षेत्र में तेजी से बढ़ती वाणिज्यिक वाहन सेवाओं की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से डिजाइन की गई है। यहां 15 उन्नत सर्विस बे हैं, जो प्रति वर्ष लगभग 7,500 वाहनों की सर्विसिंग क्षमता रखते हैं। इसके अलावा, 85 प्रशिक्षित पेशेवरों की एक समर्पित टीम 24x7 सेवा प्रदान करने के लिए तैनात है।

ड्राइवरों की सुविधा के लिए वातानुकूलित विश्राम लॉज

वर्कशॉप में ड्राइवरों की सुविधा के लिए वातानुकूलित विश्राम क्षेत्र भी बनाया गया है, जिससे वे वाहन की सर्विसिंग के दौरान आराम से इंतजार कर सकें। यह सुविधा विशेष रूप से एक्सप्रेसवे और रिंग रोड निर्माण परियोजनाओं जैसी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में कार्यरत भारी भारतबेंज फ्लीट्स को निरंतर सेवा समर्थन देने के उद्देश्य से विकसित की गई है।

साथ ही यह केंद्र लखनऊ और आस-पास के जिलों में बस ऑपरेटरों की जरूरतों को भी पूरा करेगा। इस नई वर्कशॉप के साथ पीपीएस मोटर्स ने अपने भारतबेंज नेटवर्क को और मजबूत किया है। कंपनी अब उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, ओडिशा, असम और मेघालय सहित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 59 टचपॉइंट्स का संचालन कर रही है।

वाहनों को चौबीसों घंटे उच्च गुणवत्ता की सेवा देने के लिए तैयार

पीपीएस मोटर्स के प्रबंध निदेशक राजीव संघवी ने बताया कि यह वर्कशॉप राज्य के सबसे व्यस्त परिवहन गलियारों में स्थित है और वाणिज्यिक वाहनों को चौबीसों घंटे उच्च गुणवत्ता की सेवा देने के लिए तैयार है। यह केंद्र न केवल वाहनों की उपलब्धता को अधिकतम करने में मदद करेगा, बल्कि ग्राहकों की लाभप्रदता भी सुनिश्चित करेगा।

क्या है आगे की योजना

लखनऊ की इस नई वर्कशॉप के साथ उत्तर प्रदेश में पीपीएस मोटर्स के भारतबेंज सेवा केंद्रों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। कंपनी ने राज्य में 10 और नए केंद्रों की योजना भी बनाई है, जिससे ग्राहकों को और अधिक सुविधा और सेवा की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story