Maharajganj News: महराजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 शातिर चोर और जालसाज गिरफ्तार

Maharajganj News: एसओजी व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 6 अंतरजनपदीय चोर और जालसाज गिरफ्तार, मोबाइल, नकदी व सोना बरामद, लंबा आपराधिक इतिहास उजागर।

Upendra Kumar
Published on: 16 Sept 2025 5:53 PM IST
Maharajgunj Police arrest 6 vicious thieves and forgers
X

महराजगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 शातिर चोर और जालसाज गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Maharajganj News: महराजगंज : जनपद महराजगंज पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना भिटौली पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतरजनपदीय गिरोह के 6 शातिर चोर व जालसाजों को दबोचा गया है।

कैसे देते थे वारदात को अंजाम?

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि गिरोह के सदस्य राहगीरों के सामने रुपयों की गड्डी गिरा देते थे और लालच देकर उन्हें पास बुलाते थे। इसी दौरान मौका पाकर उनके गहने और नकदी लेकर फरार हो जाते थे।

कई मामलों में यह गिरोह महिलाओं को अंधविश्वास और झाड़-फूंक के नाम पर बहकाकर उनसे आभूषण और पैसा ठग लेता था।

गिरफ्तार आरोपीयों के नाम

1. करन पुत्र जितेन्द्र, राजघाट, गोरखपुर।

2. अर्जुन पुत्र सुरेश, राजघाट, गोरखपुर।

3. जाबिद अली पुत्र जलालुद्दीन, खजनी, गोरखपुर

4. धनन्जय पुत्र संजय डोम, बेलघाट, गोरखपुर।

5. दिलदार पुत्र चन्दन, खजनी, गोरखपुर।

6. अशोक उर्फ टिंकू पुत्र बसन्त उर्फ बहिरा, राजघाट/करीमनगर, गोरखपुर।

पुलिस द्वारा बरामद की गई सामान

6 एंड्रायड मोबाइल + 1 कीपैड मोबाइल

2 मोटरसाइकिल

नकदी ₹3,000

पीली धातु की टिकिया व ओम लॉकेट

औजार: हथौड़ी, छेनी, पेचकस, हेक्साब्लेड

पर्स, आधार कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक मशीन आदि

इन आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास

मुख्य आरोपी करन समेत कई अभियुक्तों पर गोरखपुर व महराजगंज के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस का बयान

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और आम लोगों को खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाता था। इनकी गिरफ्तारी से चोरी और ठगी की कई घटनाओं का पर्दाफाश हुआ है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!