TRENDING TAGS :
Maharajganj News: मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
Maharajganj News: महराजगंज में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
Maharajganj News
Maharajganj News : जिले में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में व्यापक स्तर पर मिशन शक्ति अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत जनपद की सभी एंटी रोमियो टीमों ने कस्बों, बाजारों, ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर विद्यालयों और महाविद्यालयों तक पहुंचकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
कार्यक्रम के दौरान टीमों ने महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सतर्क रहने की सलाह दी तथा उन्हें सुरक्षा से जुड़े विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराई। इनमें 1090 (महिला हेल्पलाइन), 181 (महिला आपातकालीन हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन नंबर) और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) शामिल हैं। साथ ही, यह भी बताया गया कि इन नंबरों पर कॉल करने पर पीड़िताओं को तुरंत पुलिस और प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा का माहौल प्रदान करना, उनके खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने टीमों को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक स्थानों पर पहुंचकर लोगों को जागरूक करें और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करें।
इस अवसर पर एंटी रोमियो टीमों ने छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। टीमों ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव तभी आएगा जब महिलाएं और बालिकाएं खुद जागरूक होंगी और हर स्थिति में निर्भीक होकर अपने अधिकारों की रक्षा करना जानेंगी।
जनता से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि महिलाएं किसी भी प्रकार के उत्पीड़न, छेड़छाड़ या संदिग्ध गतिविधि की शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। इसके साथ ही समाज के हर वर्ग को आगे आकर नारी सशक्तिकरण में सहयोग देने और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को मजबूती प्रदान करने की जरूरत है।इस अभियान से स्पष्ट संदेश गया है कि महराजगंज पुलिस महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह गंभीर है और उन्हें न सिर्फ सुरक्षा बल्कि सशक्तिकरण के अवसर भी प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!