TRENDING TAGS :
महोबा: नशे में धुत एंबुलेंस चालक ने खोया नियंत्रण, कबाड़ दुकान में घुसने से 5 घायल
Mahoba News: महोबा में नशे में धुत एंबुलेंस चालक की टक्कर से 5 लोग घायल
Mahoba Road Accident
Mahoba News: शुक्रवार को महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र स्थित अलीपुरा गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कानपुर–सागर हाईवे पर एक तेज़ रफ्तार प्राइवेट एंबुलेंस (वाहन संख्या MP 16 CB 4063) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी कबाड़ की दुकान में घुस गई। हादसे में कुल 5 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन दुकान पर बैठे स्थानीय निवासी और एंबुलेंस चालक व उसका साथी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस चालक और उसका साथी शराब के नशे में थे। गांव निवासी 55 वर्षीय बसंता अपने साथी नीरज और उमाशंकर के साथ दुकान पर बैठे थे, तभी तेज आवाज के साथ एंबुलेंस दुकान का छपरा तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसे की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान का सारा सामान बिखर गया और एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सभी घायलों को दूसरी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।ग्रामीण पुष्पेंद्र ने बताया कि एंबुलेंस चालक मध्यप्रदेश के छतरपुर निवासी है और वह व उसका साथी नशे में थे।
तेज रफ्तार और नशे की हालत में गाड़ी चलाना इस भयावह हादसे का मुख्य कारण रहा। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि नशे में वाहन चलाना कितनी बड़ी लापरवाही और लोगों की जान के लिए खतरा है। पुलिस और प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!