TRENDING TAGS :
Mahoba: महोबा कलेक्ट्रेट में किसानों का प्रदर्शन, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर DM को सौंपा ज्ञापन
Mahoba News: किसानों ने आरोप लगाया कि जिले में सूखा और असफल बुवाई से फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।
महोबा कलेक्ट्रेट में किसानों का प्रदर्शन (photo: social media )
Mahoba News: महोबा जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को बुंदेलखंड किसान यूनियन ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन प्रभारी बालाजी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि जिले में सूखा और असफल बुवाई से फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।
किसान यूनियन ने मांग की कि असफल बुवाई वाले ग्रामों में उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर वास्तविक स्थिति का आकलन कराया जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा बुवाई के लिए किसानों को प्रति एकड़ एक बोरी डीएपी और सात बोरी यूरिया उपलब्ध कराए जाएं ताकि फसल बुवाई की तैयारी की जा सके। यूनियन ने फर्जी बीमा योजनाओं पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कई स्थानों पर गैरकिसानों के नाम पर बीमा राशि स्वीकृत की गई है, जबकि असली किसानों को उनका हक नहीं मिला। संगठन ने मांग की कि फर्जी बीमा में शामिल सभी दोषियों को जेल भेजा जाए और असली किसानों को बीमा राशि दी जाए। इसके साथ ही अन्ना पशुओं की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए कहा गया कि जिले में फसलें अन्ना मवेशियों के कारण भी भारी नुकसान झेल रही हैं।
उचित व्यवस्था करने की मांग
यूनियन ने सभी अन्ना पशुओं को गौशालाओं में बंद कराने और उनकी देखरेख की उचित व्यवस्था करने की मांग की। किसानों ने यह भी कहा कि जिले की नहरें गाद से भरी पड़ी हैं, जिससे सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने नहरों की तत्काल सफाई और मरम्मत कराने की मांग की। किसानों का कहना है कि चरखारी तहसील के एचाना, बारी, बराएं, पड़ौरा और कुआं ग्रामों में फसलें पूरी तरह नष्ट हैं, फिर भी राजस्व कर्मियों ने असफल बुवाई दिखाकर किसानों को मुआवजे से वंचित कर दिया है।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!